शून्य टीकाकरण वाले जगहों को किया गया चिह्नित

प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन के सभागार में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कराने में लोगों की रुचि बढ़ाने को लेकर बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:24 PM (IST)
शून्य टीकाकरण वाले जगहों 
को किया गया चिह्नित
शून्य टीकाकरण वाले जगहों को किया गया चिह्नित

कैमूर। प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन के सभागार में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कराने में लोगों की रुचि बढ़ाने को लेकर बैठक हुई। अधिकारियों संग पंचायत प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक में कोविड वैक्सीन को लेकर काफी चर्चा हुई तथा जिस पंचायत का गांव टीकाकरण में शून्य है ऐसे जगहों को चिह्नित किया गया। यहां वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। एक एक वार्ड से लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व आशा कर्मियों के भी टीकाकरण को लेकर चर्चा हुई। जो लोग अभी तक कोविड का टीका नहीं लिए हैं उन्हें टीकाकरण कराने की बात कही गई। प्रखंड के कुछ जगहों पर टीकाकरण की स्थिति शून्य होने पर चिता प्रकट की गई तथा पंचायत के मुखिया व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं से इसमें सहयोग करने की अपेक्षा की गई। कहा गया कि बगैर वैक्सीन के कोविड को हराया नहीं जा सकता। इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए एक मात्र उपाय वैक्सीन व दो गज दूरी मास्क जरूरी ही है। ऐसे में हम सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि छूटे हुए सभी लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रदीप कुमार व संचालन रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने की। बैठक में सीओ हेमेंद्र कुमार, सीडीपीओ निरूबाला, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, डॉ संजय सिंह, बाबूलाल यादव, पप्पू पासी, गुड्डू पासी, अंबिका बिद, राकेश गुप्ता, सुभाष यादव सहित कई प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी