कैमूर में टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी पर सोमवार को 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 05:21 PM (IST)
कैमूर में टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह
कैमूर में टीकाकरण को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह

कैमूर। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी पर सोमवार को 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखा। जहां काफी संख्या में युवक व युवती केंद्र पर निर्धारित समय से करीब आधा घंटा पहले ही पहुंचने लगे थे। वहीं घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। जहां सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आधार कार्ड की जांच की। फिर, सूचीबद्ध कर सभी युवाओं को क्रमानुसार टीका लगाया गया। टीका लेने से पहले सभी ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कोविड 19 की जांच भी कराया। इसके बाद टीका लिया। इसी क्रम में रामपुर बीडीओ संजय पाठक ने पीएचसी पहुंच कर टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था का जायजा लिया। टीका लगवाने आये युवाओं से बात कर उन्हें उत्साहित भी किया। साथ ही मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया।

बीडीओ ने बताया कि पीएचसी में लगातार टीका दिया जा रहा है। टीका देने के बाद अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने आमजन से अपील किया कि कोरोना महामारी से बचने लिए टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें। साथ ही बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग यदि बुक की हुई स्लॉट पर निर्धारित तिथि को किसी कारण से वैक्सीन नहीं ले पाते हैं तो अगली तिथि को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उपरांत स्लॉट बुक होने पर पीएचसी रामपुर आएं। वैक्सीन लेने के आधे घंटे तक नियमानुसार अवलोकन कक्ष में रहे। इसके बाद अपने घर को जाएं। उन्होंने युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अपने घर के अन्य सदस्यों की भी टीका लगवाएं एवं दूसरों को भी टीका लेने के लिए जागरूक करें। बता दें कि स्थानीय प्रखंड में कोरोना का टीका अधिक से अधिक लोगों को लगवाने के लिए बीडीओ द्वारा लगातार चलाया गया अभियान अब सफल होते दिख रहा है। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ. सत्य स्वरूप प्रसाद, डॉ ललन कुमार, डॉ प्रियशंकर सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी