चोरी के बाद अपहरण व झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी, प्राथमिकी

विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए कुदरा प्रखंड में 169 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:05 AM (IST)
चोरी के बाद अपहरण व झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी, प्राथमिकी
चोरी के बाद अपहरण व झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी, प्राथमिकी

जासं, भभुआ: नगर के वार्ड नंबर 23 में बुधवार की रात एक घर में सीढी से घुसकर 50 हजार की चोरी करने के बाद भी चोर द्वारा अपहरण करवाने व फर्जी मुकदमें की धमकी देने के मामले में आरोपित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी को दिए आवेदन में वार्ड 23 निवासी नथुनी प्रसाद के पुत्र पिटू कुमार ने लिखा है कि बुधवार की रात उसके घर में सीढी लगाकर वार्ड 23 निवासी तिरंगा पासवान ने घुसकर ताखा पर जमीन का रखा 50 हजार लेकर नीचे फेंक कर अपने साथी को देकर भगा दिया। इसके बाद लैपटाप लेकर भागते समय मैंने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसने मेरे पिता व पुत्र को साथी के सहयोग से उठवा लेने व फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगा। इससे डर कर हमलोगों ने उसे घर के लोगों के सामने समझा कर छोड़ दिया। इसके बाद भी सुबह आकर वह परेशान करने लगा। इससे उसके विरूद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दे रहा हूं। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बतया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी