राशि के अभाव में पसाईं पंचायत के चार वार्डों में लटका नल जल योजना का कार्य

रामपुर। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बजरंग बली खजुरा पंचायत भवन में पसाई पंचायत के सभी अनुरक्षक के साथ नल जल योजना को पूर्ण कराने को लेकर बीपीआरओ शुशेन्द्र पाल सिंह ने बैठक की। इस दौरान पसाई पंचायत के सभी 13 वार्डों की नल जल योजना के कार्यों की बीपीआरओ ने समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:04 PM (IST)
राशि के अभाव में पसाईं पंचायत के चार वार्डों में लटका नल जल योजना का कार्य
राशि के अभाव में पसाईं पंचायत के चार वार्डों में लटका नल जल योजना का कार्य

रामपुर। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बजरंग बली खजुरा पंचायत भवन में पसाई पंचायत के सभी अनुरक्षक के साथ नल जल योजना को पूर्ण कराने को लेकर बीपीआरओ शुशेन्द्र पाल सिंह ने बैठक की। इस दौरान पसाई पंचायत के सभी 13 वार्डों की नल जल योजना के कार्यों की बीपीआरओ ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पसाई पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं। जिसमें 1, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 13 वार्ड में नल जल का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं 2, 3, 4, 12 यानी कुल चार वार्डों में राशि के अभाव में कार्य अधूरा है। इन वार्डों में कहीं बोरिग हुआ है तो कहीं बोरिग कर कार्य राशि के अभाव में अवरुद्ध है। इसके बाद बीपीआरओ द्वारा नल जल योजना को संचालित करने के लिए अनुरक्षक को बहाल किया गया है। उसकी देखरेख करना अनुरक्षक का ही कार्य है। नल जल मेंटेनेंस को लेकर बीपीआरओ द्वारा बताया गया कि मुखिया के खाते से छह छह माह पर 24-24 हजार रुपये व 34 हजार रुपये पंचायती राज विभाग से यानी कुल 82 हजार रुपये नल जल के मेंटेनेंस के लिए दिया जाएगा व तीस तीस रुपये अनुरक्षक को हर घर से वसूलना है। जिसमें 50 प्रतिशत रुपये अनुरक्षक के खाते में व 50 प्रतिशत सरकारी खाते में जमा होगी। जिसे तीन कार्यों में खर्च किया जाएगा। पहला बिजली बिल, मानदेय देना व नल जल मेंटेनेंस शामिल है। बड़ी समस्या जैसे मोटर जल जाना, बोरिग खराब हो जाना या अन्य किसी प्रकार की बड़ी टूट फूट में जेई स्टीमेट बना कर कार्यालय को देंगे। जो वरीय पदाधिकारी को जिला में भेजा जाएगा। प्रखंड स्तर पर मेंटेनेंस एजेंसी नियुक्त की जाएगी, जो मेंटेनेंस का कार्य करेगी। जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि हर 15 दिन पर जेई व कार्यपालक सहायक अनुरक्षकों के साथ बैठक करेंगे। किसी भी कमी से नल जल का सप्लाई बंद नही होना चाहिए अन्यथा सभी इसके जिम्मेदार होंगे। बीपीआरो ने बताया की राशि के अभाव में योजना अधूरा है उसके लिए जल्द ही राशि डाली जाएगी। बैठक में जेई धनंजय कुमार, पंचायत लेखपाल परवेज अंसारी, पंचायत सचिव राम जनम राम, कार्यपालक सहायक नंदनी कुमारी, उमाशंकर सिंह, मुकुल सिंह,

अखिलेश सिंह सहित सभी अनुरक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी