अकोढ़ी नदी में डायवर्सन बनाने का कार्य नहीं हुआ शुरू

दो वर्षों से मोहनियां बक्सर पथ पर ठप आवागमन संवेदक की उदासीनता से चालू नहीं हो पा रहा है। अकोढ़ी दुर्गावती नदी पुल के जर्जर होने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर नया पुल बनाने की स्वीकृति मिले भी छह माह हो गए। लेकिन संवेदक की उदासीनता से यह कार्य अभी शुरू नहीं हो सका। जबकि पुल निर्माण का कार्य शुरू होने से पहले पश्चिम दिशा में डायवर्सन बनाना था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:45 PM (IST)
अकोढ़ी नदी में डायवर्सन बनाने का कार्य नहीं हुआ शुरू
अकोढ़ी नदी में डायवर्सन बनाने का कार्य नहीं हुआ शुरू

दो वर्षों से मोहनियां बक्सर पथ पर ठप आवागमन संवेदक की उदासीनता से चालू नहीं हो पा रहा है। अकोढ़ी दुर्गावती नदी पुल के जर्जर होने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर नया पुल बनाने की स्वीकृति मिले भी छह माह हो गए। लेकिन संवेदक की उदासीनता से यह कार्य अभी शुरू नहीं हो सका। जबकि पुल निर्माण का कार्य शुरू होने से पहले पश्चिम दिशा में डायवर्सन बनाना था। इसके लिए 72 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। फिर भी इतने दिनों से कार्य डायवर्सन का अभी शुरू नहीं हो सका। दो बार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा डायवर्सन बनाने की मियाद की तिथि समाप्त हो गई। लेकिन संवेदक के सेहत पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। पिछले माह राज्य पुल निगम के उच्च पदाधिकारियों का दल अंकोढ़ी पुल पर पहुंचा था। विधायक अशोक कुमार ¨सह ने मौजूद संवेदक को फटकार भी लगाई थी। वर्क ऑर्डर मिलने के बाद भी इस दिशा कार्रवाई शुरू नहीं होने को ले अधिकारियों की भी नोटिस लिया। राज्य पुल निगम के उप मुख्य अभियंता जनार्दन यादव ने 15 नवंबर तक डायवर्सन चालू करने का निर्देश संवेदक को दिया। एक माह में डायवर्सन का कार्य पूरा करने के लिए संवेदक संजय ¨सह ने सहमति भी जताई। तब उन्होंने वर्क आर्डर की बात नहीं कही थी। लेकिन 15 नवंबर भी बीत गया। लेकिन इस दिशा में संवेदक ने कार्य शुरू नहीं किया। जिसके चलते बक्सर मोहनियां मार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन बाधित है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्राओं को उठानी पड़ रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर जय माता दी कंस्ट्रक्शन के संवेदक संजय ¨सह ने बताया कि वर्क आर्डर उस वक्त नहीं मिल पाया था। दो चार माह मिले हुए हुआ है। कार्य डायवर्सन का शुरू कर दिया गया है। जबकि हकीकत है कि कार्य शुरू ही नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी