मशरूम उत्पादन का गुर सीख रहीं खाद्य सुरक्षा समूह की महिलाएं

कैमूर। जिले की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर स्वरोजगार की राह दिखाने की कवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:15 PM (IST)
मशरूम उत्पादन का गुर सीख रहीं खाद्य सुरक्षा समूह की महिलाएं
मशरूम उत्पादन का गुर सीख रहीं खाद्य सुरक्षा समूह की महिलाएं

कैमूर। जिले की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर स्वरोजगार की राह दिखाने की कवायद जिला कृषि प्रौद्योगिकी विकास अभिकरण ने शुरू की है। महिला व पुरुषों के समूह के सदस्यों को निशुल्क मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि प्रौद्योगिकी विकास अभिकरण के परियोजना उप निदेशक नवीन कुमार ने बताया कैमूर जिले के सभी 11 प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत नवाचार कार्यक्रम के तहत जिले में पूर्व से गठित महिला खाद्य सुरक्षा समूह एवं कृषि हित समूह के सदस्यों के बीच मशरूम उत्पादन का कार्य करने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत समूह द्वारा मशरूम उत्पादन हेतु आत्मा के प्रखंड स्तरीय सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड तकनीकी सहायक प्रबंधकों द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर महिला व पुरुष समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर रोजगार परक बनाने का काम किया जा रहा है। परियोजना निदेशक ने कहा सभी प्रखंडों में तीन- तीन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर समूह के जुड़े महिला - पुरुषों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम दस चरणों में आयोजित कराया जा रहा है । प्रशिक्षण कार्यशाला में 15 से 20 प्रतिभागी समूह के सदस्य एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क है। प्रशिक्षण के उपरांत मशरूम उत्पादन के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कीट व अन्य सामग्री को भी आत्मा द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना उप निदेशक ने कहा महिला व पुरुषों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने का मुख्य उदेश्य है ।

chat bot
आपका साथी