सड़क पर जलजमाव से मिली निजात

मोहनियां नगर की हृदयस्थली चांदनी चौक के समीप मुंडेश्वरी गेट से पूरब जीटी रोड के सर्विस लेन की सड़क को जलजमाव से मुक्ति मिल गई है। जिससे नगरवासियों व वाहन चालकों को राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:30 PM (IST)
सड़क पर जलजमाव से मिली निजात
सड़क पर जलजमाव से मिली निजात

मोहनियां : नगर की हृदयस्थली चांदनी चौक के समीप मुंडेश्वरी गेट से पूरब जीटी रोड के सर्विस लेन की सड़क को जलजमाव से मुक्ति मिल गई है। जिससे नगरवासियों व वाहन चालकों को राहत मिली है। ज्ञात हो की गत दो वर्ष से जीटी रोड के सर्विस चले में बने नाला को मुंडेश्वरी गेट के समीप आपस में नहीं जोड़े जाने के कारण जल निकासी बाधित थी। इससे मुंडेश्वरी गेट से पूरा जीटी रोड के सर्विस लेन की सड़क दो वर्ष से पानी में डूबी थी। पानी में होकर ही वाहन गुजरते थे।सड़क में गड्ढे होने से उसमें छोटे वाहन पलटते थे। लोगों को आवागमन में कठिनाई होती थी। दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ था। तत्कालीन एसडीएम अमृषा बैंस के निर्देश पर नगर पंचायत ने नाला को जोड़ने की पहल शुरू की। एनएचएआई के पदाधिकारियों को बुलाकर समस्या के समाधान करने के बात हुई। वहीं स्थानीय विधायक संगीता कुमारी ने सूबे के उपमुख्यमंत्री से पटना में मिलकर मोहनियां की सड़क पर जलजमाव की समस्या से अवगत कराया था। इसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से बात की। इसके बाद मुंडेश्वरी गेट के समीप दोनों तरफ बने नाला को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई। तीन चरणों में नाला निर्माण कर दोनों तरफ के नाले को जोड़ दिया गया। शनिवार से एनएचएआई के पदाधिकारियों की देखरेख में नाले की सफाई शुरू हुई। रविवार को सफाई कार्य पूरा होने के बाद सड़क पर लगे पानी की नाला में निकासी शुरू हो गई। जिससे सड़क पर जमा पानी हट गया। सड़क के सूखने के बाद लोगों को काफी सुकून मिला है। रविवार से सूखी सड़क पर पैदल यात्रियों व वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।

chat bot
आपका साथी