हत्या, लूटकांड सहित अन्य मामलों में वांछित अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार

कैमूर व रोहतास जिला के विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक मामलों में जा चुका है जेल संवाद सहयोगी मोहनियां स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की रात पुसौली से अंतर जिला अपराधी सोनहन थाना क्षेत्र के बगइचा निवासी मुन्ना चौधरी उर्फ मुन्ना मल्लाह को दबोच लिया। पुलिस को सात महीने से उसकी तलाश थी। गुप्त सू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 05:19 PM (IST)
हत्या, लूटकांड सहित अन्य मामलों में वांछित अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार
हत्या, लूटकांड सहित अन्य मामलों में वांछित अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की रात पुसौली से अंतर जिला अपराधी सोनहन थाना क्षेत्र के बगइचा निवासी मुन्ना चौधरी उर्फ मुन्ना मल्लाह को दबोच लिया। पुलिस को सात महीने से उसकी तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह, एसआइ राजीव कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ वांछित अपराधी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे रविवार को भभुआ जेल भेज दिया गया। इस संबंध में कैमूर के प्रभारी एसपी सुजीत कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी सोनहन थाना क्षेत्र के बगइचा ग्राम निवासी स्व. रामजी चौधरी का पुत्र मुन्ना चौधरी उर्फ मुन्ना मल्लाह अंतर जिला अपराधी है। वह मोहनियां थाना क्षेत्र में मुठानी गांव के संजय तिवारी हत्याकांड के साथ, मोबाइल लूट, सोनहन थाना के शराब बिक्री कांड, रोहतास जिला के शिवसागर थाना के लूटकांड व आ‌र्म्स ऐक्ट मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। मोहनियां थाना कांड संख्या 234 लूटकांड व 288 आ‌र्म्स ऐक्ट व शराब कारोबार मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। बीते 27 मई को सोनहन थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के समीप जीटी रोड पर आधा दर्जन अपराधियों ने कट्टा व लाठी डंडा का भय दिखाकर अधौरा थाना क्षेत्र के सिकड़ी ग्राम निवासी सरोज कुमार साह की लाल रंग की अपाची बाइक, 28 हजार रुपए मूल्य का सोने का चेन एवं मोबाइल लूट लिया था। 21 जून की रात को पुलिस ने इस कांड का उछ्वेदन करते हुए मोहनियां थाना के बेलौड़ी ग्राम निवासी केदार साह के पुत्र सोनू कुमार उर्फ प्रभात कुमार ,मुजान ग्राम निवासी केदार राम के पुत्र सुदामा राम, अंतर जिला अपराधी कोचस थाना के बाबू का बहुरा ग्राम निवासी राम अशीष शर्मा तथा सोनहन थाना क्षेत्र के पट्टी ग्राम निवासी मुखराम सिंह के पुत्र बबलू यादव पिता को गिरफ्तार किया गया था।सुदामा राम के घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। जहां हथियार बनाने का काम चल रहा था। इसके घर से 315 बोर की एक रेगुलर राइफल, 315 बोर का एक कट्टा, छह जिदा कारतूस व छह खोखा, हथियार बनाने के उपकरण, छह बैरल, 35 बोतल शराब व अन्य सामान बरामद हुआ था। बेलौड़ी निवासी सोनू उर्फ प्रभात के घर से लूट की बाइक व दो मोबाइल बरामद हुई थी। इसी मामलों में पांच दिनों पूर्व मोहनियां पुलिस ने मुजान ग्राम निवासी सुदामा राम के पुत्र अखिलेश राम उर्फ भंडोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसकी भी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी।

chat bot
आपका साथी