कैमूर में बारिश के बाद सब्जियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

जिले में तूफान व यास चक्रवात का प्रभाव सब्जी की खेती पर सबसे अधिक पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 12:52 AM (IST)
कैमूर में बारिश के बाद सब्जियों की  कीमतों में हुई बढ़ोतरी
कैमूर में बारिश के बाद सब्जियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

कैमूर। जिले में तूफान व यास चक्रवात का प्रभाव सब्जी की खेती पर सबसे अधिक पड़ा है। तूफान व बारिश का असर यह रहा कि कुछ सब्जियां तो खेत में भी सड़- गल गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तूफान की बारिश के बाद खेतों में सब्जियों के सड़ने के बाद उसका असर अब बाजारों में भी दिखने लगा है। सब्जियों के दाम अब आसमान छूने लगे है। यही नहीं आलू, प्याज, टमाटर आदि के दाम भी बढ़ गए। बाजारों में आलू खुदरा में 16 रुपए प्रति किलो, प्याज 28 रुपये प्रति किलो, टमाटर खुदरा में 32 रुपये किलो में बिक रहा है। जबकि इसकी कीमत करीब 15 दिनों पहले काफी कम थी। अब तो लोगों को लगने लगा है कि हरी सब्जियों के साथ अन्य खाद्य पदार्थों की दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी। लोगों की आशंका है कि कहीं आलू भी 40 तक का आंकड़ा न छू लें, और प्याज हर एक साल को छोड़कर 80 रुपये तक पहुंच जाता है, वो भी इसी साल न हो जाए। कहीं न कहीं कोरोना काल में हुए लॉकडाउन से लोगों के रोजी रोजगार के साथ साथ घरेलू बजट पर भी पड़ा है। अब सब्जियां खरीदने में लोगों के पसीने छूट जा रहे है।

--------

सब्जियों में दाम

सब्जी (प्रति किलो )

आलू - 16 रुपये

प्याज - 28 रुपये

टमाटर - 32 रुपये

लौकी - 30 रुपये

बोदी - 32 रुपये

भींडी - 20 रुपये

नेनुआ - 25 रुपये

सिमला मिर्च - 100 रुपये

चुकंदर - 60 रुपये

करैला - 32 रुपये

कुन्द्रु - 30 रुपये

बंधागोभी - 40 रुपये

कद्दू - 40 रुपये

कटहर - 40 रुपये

मिर्चा - 80 रुपये

नींबू - 12 रुपये जोड़ा

chat bot
आपका साथी