बनने के कुछ ही दिनों बाद उखड़ने लगी जंगलछेरा जाने वाली सड़क

प्रखंड मुख्यालय के बड़ौरा रोड से जंगलछेरा को जाने वाली सड़क कुछ ही दिनों बाद उखड़ना शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:22 PM (IST)
बनने के कुछ ही दिनों बाद उखड़ने 
लगी जंगलछेरा जाने वाली सड़क
बनने के कुछ ही दिनों बाद उखड़ने लगी जंगलछेरा जाने वाली सड़क

कैमूर। प्रखंड मुख्यालय के बड़ौरा रोड से जंगलछेरा को जाने वाली सड़क कुछ ही दिनों बाद उखड़ना शुरू हो गई है। इस सड़क के बने अभी दो माह भी नहीं हुए हैं। फिर भी इस सड़क की दशा खराब हो गई है। जो सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। बड़ौरा पथ से जंगलछेरा को जाने वाली 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क में कई जगहों पर कारपेटिग का कार्य ठीक नहीं हो सका है। जबकि यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ते हुए यूपी की सीमा में प्रवेश करती है। आरइओ विभाग के द्वारा निर्मित यह सड़क कई वर्षों तक जर्जर थी। जिसपर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। कफी जद्दोजहद के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। मेंटेनेंस व रिपेयर मद से बनी इस सड़क पर दो करोड़ से अधिक की राशि भी खर्च हुई। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क तो बनी जरूर मगर पीच सड़क में संवेदक द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नहीं किया गया। जबकि इस सड़क से रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कई गांव जुड़े हुए हैं। इस गांव के लोगों को फिलहाल आने जाने में कोई खास परेशानी तो नहीं हो रही है लेकिन इसी तरह सड़क की कारपेटिग उखड़ेगी तो ज्यादे दिनों तक इस पथ पर लोगों का वाहन सरपट नहीं दौड़ पाएगा। बता दें कि आंबेडकर चौक से बड़ौरा को जाने वाली सड़क से खोरहरा भरिगांवा होते हुए यह सड़क इमिलियां तरोइयां के रास्ते डेहुड़ी पुल पार कर यूपी की सीमा में प्रवेश करती है। कर्मनाशा नदी में पुल लांघ कर इसी मार्ग से जमानियां गाजीपुर तक लोग आते जाते हैं।

chat bot
आपका साथी