कैमूर में नदी से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

वर्षा ऋतु में भी कुदरा नदी में बालू का अवैध खनन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 11:12 PM (IST)
कैमूर में नदी से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
कैमूर में नदी से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

कैमूर। वर्षा ऋतु में भी कुदरा नदी में बालू का अवैध खनन जारी है। अवैध खनन को लेकर खनन विभाग व पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन विभाग की ताजा कार्रवाई में शनिवार को कुदरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के पास दो बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। प्रशासन से बचकर भागने के चक्कर में बालू लदे ट्रैक्टरों में एक पलट कर खेत में जा गिरा जबकि दूसरे का पहिया ओवरलोड के चलते बारिश से गीली हुई मिट्टी में धंस गया। काफी मशक्कत से ट्रैक्टरों को क्रेन की मदद से खड़ा करवा कर खनन विभाग के द्वारा मोहनियां ले जाया गया।

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्षा ऋतु में नदी में खनन प्रतिबंधित रहने के बावजूद कुदरा नदी के विभिन्न घाटों से अवैध तरीके से खनन कर भंडारण व व्यापार किया जा रहा है। इससे पर्यावरण को क्षति तो हो ही रही है, सरकार को राजस्व का घाटा भी हो रहा है। इसी क्रम में अंचल के ग्रामीण मार्ग से दोनों ट्रैक्टरों पर अवैध तरीके से बालू ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोपनीय तरीके से जिले के वरीय पदाधिकारियों को दे दी। उसके बाद

जिला खनन पदाधिकारी नितिन रोशन ने छापा मारकर दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे

में ले लिया। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टरों को पकड़ने में

काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें कब्जे में लेकर मोहनियां यार्ड में ले जाया गया है। ट्रैक्टरों के चालक भाग निकले, इसलिए उन्हें पकड़ा नहीं जा सका। मामले में ट्रैक्टरों के मालिकों व चालकों के खिलाफ कुदरा थाना में

प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि दो रोज पहले भी कुदरा नदी में अवैध खनन करने वालों को पकड़ने के लिए उनके द्वारा कुदरा थानाध्यक्ष के साथ कुदरा थाना क्षेत्र के नटेया गांव के पास छापामारी की गई थी। हालांकि उस वक्त अवैध खनन में लगे लोगों या वाहनों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल

सकी थी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी