कैमूर में काउंटर से दो टिकट दलाल गिरफ्तार

जरूरतमंद रेल यात्रियों को अधिक पैसे लेकर टिकट बेचने वाले दलालों पर आरपीएफ का शिकंजा कसने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 11:05 PM (IST)
कैमूर में काउंटर से दो टिकट दलाल गिरफ्तार
कैमूर में काउंटर से दो टिकट दलाल गिरफ्तार

कैमूर। जरूरतमंद रेल यात्रियों को अधिक पैसे लेकर टिकट बेचने वाले दलालों पर आरपीएफ का शिकंजा कसने लगा है। रविवार को आरपीएफ सासाराम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में पंडित दयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन के टिकट काउंटर पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से आरक्षित रेल टिकट, आरक्षण टिकट का भरा हुआ फार्म और नकदी बरामद हुआ। छापेमारी दल में क्राइम ब्रांच के पदाधिकारियों के साथ भभुआ रोड जीआरपी आउटपोस्ट के प्रभारी आरपी सिंह,आर के सुब्रमण्यम, शिवराज साह, अजय कुमार, विकास गुप्ता शामिल थे।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्हें भभुआ रोड स्टेशन के टिकट काउंटर पर टिकट दलालों की सक्रियता की सूचना मिल गई थी। इस पर त्वरित कार्रवाई के लिए उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को टिकट काउंटर पर छापेमारी की तो वहां पर दो टिकट दलाल पैसे का लेनदेन कर रहे थे। उनके हाथ में आरक्षण टिकट का फार्म था। शक के आधार पर उन्हें पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनके पास से आरक्षण टिकट, रेल आरक्षण टिकट का फॉर्म, सात हजार रुपये नकद व मोबाइल बरामद हुआ। उनके पास बिना भरा हुआ फार्म भी था। दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दलालों में मोहनियां वार्ड संख्या दो रसूलपुर करमहरी निवासी पचनू के पुत्र रामप्यारे तथा वार्ड संख्या 13 निवासी पारसनाथ के पुत्र सुनील कुमार का नाम शामिल है। पूछताछ के बाद दोनों को रविवार की शाम गया जेल भेज दिया गया। टिकट दलालों पर आरपीएफ की कड़ी नजर है। अभी तक सासाराम व भभुआ में टिकट दलाली के 26 मामले दर्ज किए गए हैं। रेल टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। किसी भी कीमत पर टिकट की दलाली नहीं होने दी जाएगी।इस मामले की जांच की जा रही है। इसमें अगर विभागीय पदाधिकारियों की संलिप्तता उजागर हुई तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।

chat bot
आपका साथी