प्रशिक्षु एएनएम की तबीयत खराब, भर्ती

सदर अस्पताल परिसर में बने एएनएम स्कूल सह छात्रावास में प्रशिक्षण लेने वाली प्रशिक्षु एएनएम की तबीयत खराब होने की खबर आए दिन सामने आ रही है। सोमवार को भी प्रशिक्षु एएनएम गोपालगंज जिला निवासी रूबी कुमारी को तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मरीज के पास उपस्थित कई प्रशिक्षु एएनएम ने छात्रावास के मेस से आपूर्ति किए जाने वाले खाद्यान की क्वालिटी ठीक न होने का आरोप लगाया। कुछ ने रात में मिलने वाले दूध में अधिक पानी मिला होने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:12 PM (IST)
प्रशिक्षु एएनएम की तबीयत खराब, भर्ती
प्रशिक्षु एएनएम की तबीयत खराब, भर्ती

सदर अस्पताल परिसर में बने एएनएम स्कूल सह छात्रावास में प्रशिक्षण लेने वाली प्रशिक्षु एएनएम की तबीयत खराब होने की खबर आए दिन सामने आ रही है। सोमवार को भी प्रशिक्षु एएनएम गोपालगंज जिला निवासी रूबी कुमारी को तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मरीज के पास उपस्थित कई प्रशिक्षु एएनएम ने छात्रावास के मेस से आपूर्ति किए जाने वाले खाद्यान की क्वालिटी ठीक न होने का आरोप लगाया। कुछ ने रात में मिलने वाले दूध में अधिक पानी मिला होने की बात कही। जबकि 2250 रुपये प्रतिमाह भोजन के लिए चार्ज लिया जाता है। एक एएनएम ने शिकायत किया कि अनुपस्थित रहने के बाद भी उससे भोजन का पैसा लिया गया। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गोड़ ने कहा कि इस प्रकार की अब तक कोई शिकायत सामने नहीं आई है। मेस की जांच के लिए समिति का गठन करने के साथ-साथ वे स्वयं भोजन कर गुणवत्ता की चे¨कग करते रहते है। यदि ऐसी शिकायत मिलेगी तो संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे जिले से आई प्रशिक्षुओं को नए परिवेश व भोजन के चलते कुछ परेशानी हो सकती है। इस मामले का भी पता लगाकर उचित व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि बीते अक्टूबर माह में दो एएनएम की भी तबीयत खराब हुई थी। जिनका भी इलाज सदर अस्पताल में किया गया था।

chat bot
आपका साथी