नामांकन के चलते भभुआ नगर में यातायात व्यवस्था प्रभावित

भभुआ दसवें चरण के तहत भभुआ प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर बीते 26 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के चलते भभुआ नगर में यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:43 PM (IST)
नामांकन के चलते भभुआ नगर में यातायात व्यवस्था प्रभावित
नामांकन के चलते भभुआ नगर में यातायात व्यवस्था प्रभावित

भभुआ : दसवें चरण के तहत भभुआ प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर बीते 26 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के चलते भभुआ नगर में यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो गई है। बीते तीन दिनों से भभुआ नगर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे निजात दिलाना प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो रहा है। स्थिति ऐसी हो रही है कि जाम में पुलिस व प्रशासन के अलावा एंबुलेंस तक फंस जा रही है। लेकिन जाम नहीं हट रहा। इसके चलते आमलोगों को भी पैदल निकलना मुश्किल हो जा रहा है। वाहनों को लेकर आने-जाने वाले लोग धीरे-धीरे लेकर काफी देर बाद निकल रहे हैं। बता दें कि भभुआ प्रखंड के 22 पंचायत व तीन जिला परिषद सीट के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन चल रहा है। प्रतिदिन 22 पंचायतों व जिला परिषद के लिए चार-पांच सौ लोग नामांकन कर रहे हैं। पांच पदों के लिए टाउन हाई स्कूल में तो जिप सदस्य के लिए भभुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन हो रहा है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों से प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थक अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दे रहे हैं। जब तक प्रत्याशी नामांकन कर केंद्र से बाहर नहीं निकल रहे तब तक उनके समर्थक सड़क पर ही खड़ा होकर इंतजार कर रहे हैं। जब प्रत्याशी निकल रहे हैं तो समर्थक उनके साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस दौरान नामांकन शुरू होने के एक घंटा पूर्व से लेकर नामांकन होने के अंतिम समय तक सड़क पर जाम की स्थिति रह रही है। भभुआ अनुमंडल कार्यालय के सामने से लेकर टाउन हाई स्कूल के आगे नगरपालिका मैदान तक इसी तरह की स्थिति है। इसके चलते लोगों को जाम की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी