कैमूर में एकता चौक पर वाहनों के जहां-तहां खड़ा होने से लग रहा जाम

नगर का एकता चौक हृदयी स्थली माना जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 11:23 PM (IST)
कैमूर में एकता चौक पर वाहनों के जहां-तहां खड़ा होने से लग रहा जाम
कैमूर में एकता चौक पर वाहनों के जहां-तहां खड़ा होने से लग रहा जाम

कैमूर। नगर का एकता चौक हृदयी स्थली माना जाता है। यहां से चारों मोहनियां, बेलांव, सोनहन, कुदरा, चांद, चैनपुर आदि सभी तरफ जाने का रास्ता है। यहां दो-दो मंदिर है। जहां सुबह शाम श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ भी होती है। लेकिन यह चौक आज पूरी तरह वाहनों का स्टैंड बन चुका है। यहां सबसे अधिक ई-रिक्शा खड़ा किए जा रहे हैं। एकता चौक के चारों तरफ चालक अपने ई-रिक्शा को खड़ा कर रहे हैं। यात्रियों को बैठाने व उतारने के लिए बीच सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा कर रहे हैं। इससे अन्य वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं बच पा रही है। इसके चलते दिन में कई बार जाम लग रहा है। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी इतनी बढ़ गई है उनको ट्रैफिक पुलिस का भी डर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही हाथ में डंडा लेकर चारों तरफ ई-रिक्शा को हटाते रहते हैं। लेकिन एक को हटाते हैं तो चार ई-रिक्शा खड़ा हो जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही भी ई-रिक्शा को हटाने में परेशान हो जाते हैं। जब थक जाते हैं तो कुछ देर आराम करते हैं और फिर काम पर लग जाते हैं। यह सिलसिला देर शाम तक चलता है, लेकिन एकता चौक कभी खाली नहीं होता। नाला पर दुकानदारों को कब्जा

ई-रिक्शा चालक तो मनमानी कर ही रहे हैं। अतिक्रमण करने के मामले में दुकानदार भी पीछे नहीं। नालों पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाए हुए हैं। इस कारण जाम लगता है। ठेला पर दुकान लगाने वाले एकता चौक के पास भी काफी अतिक्रमण किए हैं। मुख्य नाला पर भी अतिक्रमण कर आने-जाने वालों के लिए थोड़ी भी जगह नहीं छोड़े हैं। इसके चलते पैदल चलने वाले लोग बीच सड़क पर ही आते जाते हैं। इसमें आए दिन बाइक या ई-रिक्शा टक्कर मार देते हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर नगर में अतिक्रमण व वाहनों के जहां-तहां खड़ा करने की समस्या का समाधान कैसे होगा। जब जिला प्रशासन और नगर परिषद को इसका ध्यान नहीं है।

chat bot
आपका साथी