ट्रक से तीन हजार चार सौ लीटर शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार

कैमूर। स्थानीय थाना के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक ट्रक से भा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:26 PM (IST)
ट्रक से तीन हजार चार सौ लीटर शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार
ट्रक से तीन हजार चार सौ लीटर शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार

कैमूर। स्थानीय थाना के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए गठित विशेष टीम की उक्त कार्रवाई में गुरुवार को यह सफलता हाथ लगी। ट्रक यूपी से शराब लेकर औरंगाबाद जा रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए शराब धंधेबाजों ने पशु आहार बनाने के काम में आने वाली चने की भूसी से भरी बोरियों के बीच में 423 कार्टन शराब को छिपा कर रखा था। समेकित चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद राज खुला। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक जब्त करते हुए चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। चालक अरुण सिद्धार्थ और खलासी केतन नजफगढ़ दिल्ली के निवासी हैं। शराब कारोबारी कौन है, इसके बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है। इस संबंध में मोहनियां के थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि गुरुवार को यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका गया। जिस पर दिखावे के लिए पशु आहार बनाने के काम मे आने वाली चने की भूसी के बोरियों को रखा गया था। इसके बीच में 423 कार्टन अंग्रेजी शराब छिपाई गई थी। पहले तो चालक व खलासी ने ट्रक में शराब होने की बात से इनकार किया। लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि भूसी की बोरियों के बीच में 423 कार्टन में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई है। जिसकी कुल मात्रा तीन हजार चार सौ लीटर थी। शराब के साथ ट्रक जब्त करते हुए नजफगढ़ दिल्ली निवासी चालक अरुण सिद्धार्थ व खलासी केतन को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध मोहनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब कारोबारी कौन और कहां के हैं, इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है पूछताछ के बाद गिरफ्तार चालक व खलासी को भभुआ जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी