कैमूर में बाइक चोर गिरोह के अंतर जिला सरगना सहित तीन गिरफ्तार

स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अंतर जिला बाइक चोरी गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों का गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 11:34 PM (IST)
कैमूर में  बाइक चोर गिरोह  के अंतर जिला सरगना सहित तीन गिरफ्तार
कैमूर में बाइक चोर गिरोह के अंतर जिला सरगना सहित तीन गिरफ्तार

कैमूर। स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अंतर जिला बाइक चोरी गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों का गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मुख्य आरोपित की निशान देही पर छापेमारी की कई स्थानों से चोरी की चार बाइक भी बरामद करने में सफलता अर्जित की है। इस मामले में कुछ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वंचित तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद जेल भेजे गए गिरफ्तार आरोपितों में मुख्य आरोपित सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव निवासी छांगुर खरवार का पुत्र कृष्णा खरवार सहयोगी पुसौली के शाही सराय निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र प्रेमचंद्र दिवाकर उर्फ बंटी सिंह तथा सोनहन निवासी ईश्वर यादव का पुत्र सोनू उर्फ भोला यादव शामिल है। वहीं चोरी में संलिप्त व फरार अखलासपुर गांव निवासी विक्की पटेल, चंदन कुमार व सोनहन थाना के बरहुली निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बरामद बाइक में छह सितंबर, आठ सितंबर को भभुआ थाना क्षेत्र व नौ सितंबर को सासाराम से चुराई गई बाइक शामिल है। पुलिस ने सबसे पहले गुप्त सूचना के आधार पर बरहुली निवासी कृष्णा खरवार को अपने कस्टडी में लिया। इसके बाद चोरी में शामिल होने की स्वीकरोक्ति के बाद उसकी निशान देही पर प्रेमचंद्र दिवाकर उर्फ बंटी तथा सोनू उर्फ भोला यादव को उनके घर से बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में चोरी की बाइक तीन-तीन हजार में बेचने का भी खुलासा हुआ। छापेमारी टीम में एसआई राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, एसआई विनय कुमार व दीपक कुमार दीप व प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी इरफान रजा,उदय कुमार व प्रभात कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी