ऐसे करेंगे दुकानदारी तो कैसे रुकेगी कोरोना माहामारी

प्रखंड मुख्यालय के बाजार में सब्जी विक्रेता से लेकर किराना दुकानदार गाइडलाइन का पालन नहीं करते देखे जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 05:28 PM (IST)
ऐसे करेंगे दुकानदारी तो कैसे रुकेगी कोरोना माहामारी
ऐसे करेंगे दुकानदारी तो कैसे रुकेगी कोरोना माहामारी

कैमूर। प्रखंड मुख्यालय के बाजार में सब्जी विक्रेता से लेकर किराना दुकानदार गाइडलाइन का पालन नहीं करते देखे जा रहे हैं। सुबह छह बजे से दस बजे तक खुल रही नियमानुसार दुकानों के संचालन के दौरान बड़ी खामियां देखी जा रही है। एक भी ऐसी दुकानें नहीं हैं जो खुल रही है तो उसके संचालक गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। बिना मास्क के सब्जी से लेकर अन्य समान ग्राहकों को बेच रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है।

दूसरे फेज के लॉकडाउन का समय अब खत्म होने वाला है। लेकिन इस अवधि के दौरान ऐसा देखने को मिला कि दुकानदार हो या ग्राहक अधिकतर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। जब ये लोग मास्क ही नहीं लगा रहे हैं तो शारीरिक दूरी का कितना अनुपालन करते होंगे इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। यह तो मुख्यालय के बाजार की स्थिति है। देवहलियां कलानी जैसे बाजारों में तो और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होने की बात बताई जा रही है। जबकि जहां बगैर मास्क व सैनिटाजर के दुकानें संचालित हो रही है। वहीं बगल में पुलिस के जवान डंडा लिए बैठे रहते हैं। लेकिन इनकी नजरे भी इसपर नहीं पड़ती। वे समय खत्म होने के बाद दुकानों को बंद कराने के लिए घूमते हैं। दूसरी कोई दुकानें न खुले इसको लेकर भागदौड़ करते हैं। जबकि इनको कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन लोगों को कराने के लिए ही लगाया गया है। बावजूद बाजार में दुकान खुलने के समय तक कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं।

chat bot
आपका साथी