कैमूर में बकरीद को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

जिले में 21 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 10:59 PM (IST)
कैमूर में बकरीद को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल
कैमूर में बकरीद को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

भभुआ: जिले में 21 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी। बकरीद को लेकर जिले के लोगों में उत्साह का माहौल है। इसको लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ हो रही है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भी लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं। नगर के एकता चौक, पटेल चौक सहित अन्य स्थानों पर लगी सेवइयां की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लग रही है। सभी लोग अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार सेवईयां की खरीदारी कर रहे हैं। उधर, कपड़ा, जूता चप्पल आदि की दुकानों पर भी लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

कहीं बकरा दस तो कहीं मिल रहे 20 हजार में

बकरा खरीदने के लिए भी लोग बाजार में आ रहे हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग गांवों में ही बकरा खरीद रहे हैं। बकरों की कीमत भी काफी अधिक है। कुछ बकरे दस हजार के तो कुछ 20 हजार से भी अधिक दाम पर बिक रहे हैं। कुछ बकरों के नाम भी रखे गए हैं। जिनकी कीमत काफी अधिक है। लेकिन बाजार में आए लोग कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क नहीं दिख रहे हैं। कोई दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहा। बाजार करने आए लोग न मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का अनुपालन कर रहे हैं। इसके चलते बाजार में जमकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था चुस्त करने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी