समाज के अंतिम व्यक्ति तक की आवाज है मीडिया : डीएम

सूचना जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम क।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:04 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:04 AM (IST)
समाज के अंतिम व्यक्ति तक की आवाज है मीडिया : डीएम
समाज के अंतिम व्यक्ति तक की आवाज है मीडिया : डीएम

सूचना जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सभागार में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी मो. फरोगुद्दीन ने किया। इस मौके पर जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी अर¨वद कुमार, अवर निबंधक तारकेश्वर पांडेय के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने किया। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर डिजिटल युग में पत्रकारिता, आचार्य नीति और चुनौती विषय पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ आपलोग हैं। आपकी मेहनत और समाचार संकलन से समाज के अंतिम व्यक्ति तक की बात लोगों तक पहुंचती है। मीडिया समाज के अंतिम व्यक्ति तक की आवाज है। डिजिटल युग में समाचार संकलन चुनौती बन चुकी है। उन्होंने बेहतर समाचार के संकलन से समाज में सद्भाव कायम होता है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों के संस्थानों में मानव बल की कमी होने के बाद भी कठिन परिश्रम कर आपलोग अच्छी खबरों को प्रकाशित कर चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहें हैं। यह स्वागत योग्य है। उन्होंने किसी खबर के प्रकाशन के साथ उसके इनपुट पर भी ध्यान रखने की बात कही। ताकि प्रकाशित खबर का सकारात्मक प्रभाव पड़े। वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी लोग पुलिस और जनता के बीच की कड़ी को स्थापित कर सूचनाएं प्रशासन तक पहुंचाते हैं। जिसकी कभी-कभी जानकारी पदाधिकारियों को नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि आपलोगों के माध्यम से हमलोग जानकारी प्राप्त कर उसका निष्पादन करते हैं और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर समस्याओं का समाधान का पूरा प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में मनोज कुमार पांडेय, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, अरशद रजा, प्रसुन्न मिश्रा, लक्षमण ¨सह, अजय कुमार, मुन्ना पाठक सहित इलेक्ट्रानिक व ¨प्रट मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी