आंधी ने खोली नल जल योजना की पोल, कई जगह पानी टंकी गिरी

कैमूर। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात आई आंधी ने नल जल योजना की पोल खोल दी है। आंधी से क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 11:14 PM (IST)
आंधी ने खोली नल जल योजना की पोल, कई जगह पानी टंकी गिरी
आंधी ने खोली नल जल योजना की पोल, कई जगह पानी टंकी गिरी

कैमूर। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात आई आंधी ने नल जल योजना की पोल खोल दी है। आंधी से कई गांवों में लगाई गई पानी टंकी गिर गई। टंकियों के ढहने से कई गांवों में जलापूर्ति बाधित हो गई है और कब तक पुन: चालू होगी कहा नहीं जा सकता है। प्रखंड के पजराव पंचायत के सोनवर्षा और दुमदुमा पंचायत के गुड़ियां गांव की पानी टंकी आंधी में गिर गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह तो होना हीं था, जब मानक के अनुरूप कार्य नहीं होगा तो कभी न कभी तो पोल खुलना निश्चित हीं है। दरअसल प्रखंड क्षेत्र के लगभग प्रत्येक वार्ड में नल जल योजना में शिकायत मिलती रहती है। कहीं पानी न पहुंचने की शिकायत तो कहीं मानक के अनुरूप कार्य न होने की शिकायत। बताया जाता है कि प्रखंड के कुछ गांवों में योजना का प्राक्कलन दो टंकियों का है और टंकी एक लगाई गई है। स्टैंड में दस इंच चौड़ाई का लोहा लगाना है जबकि चार या पांच इंच चौड़े लोहे का हीं स्टैंड बना दिया गया है। यदि यह सही है तो ऐसी सामने से दिखाई देने वाली कमी को भला कौन नहीं देख सकता। लेकिन जांच करने वाले को यह दिखाई नहीं दिया। इसी तरह यदि प्राक्कलन के अनुसार बारीकी से जांच की जाए तो कई खामियां मिलने की संभावना है। आश्चर्य की बात है की जांच के आधार पर हीं कई योजनाओं की राशि की निकासी भी हो गई है। यदि जांच रिपोर्ट ठीक ढंग से लगाई गई होती तो सरकारी राशि की गलत निकासी को रोका जा सकता था।

chat bot
आपका साथी