कैमूर में पांच से 19 मार्च तक जिले में होगा टीकाकरण

कैमूर जिले के पशुओं को पांच मार्च से लेकर 19 मार्च तक टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:18 PM (IST)
कैमूर में पांच से 19 मार्च तक जिले में होगा टीकाकरण
कैमूर में पांच से 19 मार्च तक जिले में होगा टीकाकरण

कैमूर। कैमूर जिले के पशुओं को पांच मार्च से लेकर 19 मार्च तक टीका लगाया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी अरविद कुमार सिंहा ने अपने कार्यालय कक्ष में पशु चिकित्सकों के साथ बैठक की। पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि भेड़ व बकरी में पीपीआर नामक रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाना है। यह रोग हो जाने पर भेड़ व बकरी की मौत हो जाती है। यह रोग लाइलाज है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है। एक बार टीका लग जाने के बाद पशु को तीन साल तक यह बीमारी नहीं पकड़ती है। इसके लिए पांच मार्च से 19 मार्च तक टीकाकरण अभियान पखवाड़ा चलेगा। एक टीका कर्मी को दो से तीन पंचायत का जिम्मा सौंपा गया है। दरअसल भेड़ तथा बकरी पालक कम होते हैं। इसको लेकर कम टीम बनाया गया है। टीम को सहयोग करने तथा लोगों को इसके बारे में बताने के लिए बीडीओ, प्रमुख व अन्य को भी सूचना दे दी गई है। इसके अलावा सभी प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी को भी जानकारी दे दी गई है। मौके पर पशु चिकित्सक जावेद हुसैन, पशु चिकित्सक कुदरा से डॉ. मनोज कुमार, रामपुर से डॉ. रजनीश कुमार, भभुआ से डॉ. दिनेश कुमार जौनपुरी, दुर्गावती से डॉ. रणविजय कुमार, सोनहन से डॉ. कुमार नवीन, दुर्गावती प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, पुसौली से डॉ. कुश कुमार, मोहनियां से डॉ. रविशंकर कुमार, अधौरा से डॉ. कृष्णकांत शर्मा मौजूद थे।

65 बनाई गई टीम -

जिले के कुल 149 पंचायत के बकरी तथा भेड़ों को टीका लगाने के लिए कुल 65 टीम बनाई गई है। टीम में एक कर्मी रहकर भेड़ व बकरियों को टीका लगाने का काम करेंगे। इसके अलावा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी इसकी मॉनीटरिग करेंगे। टीम को हर दिन की रिपोर्ट विभाग को भेजनी होगी। हर पशु को नये सिरिज से ही टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पशु को छांव में रखकर ही टीका लगाया जाना है। बीमार, कमजोर व चार माह से कम उम्र तथा गर्भावस्था वाले पशुओं को टीका नहीं लगाना है।

chat bot
आपका साथी