निर्धारित समय तक दुकान खोलने को लेकर प्रशासन ने कराया प्रचार

कैमूर। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बाजार में भीड़ इकट्ठा ना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 11:11 PM (IST)
निर्धारित समय तक दुकान खोलने को लेकर प्रशासन ने कराया प्रचार
निर्धारित समय तक दुकान खोलने को लेकर प्रशासन ने कराया प्रचार

कैमूर। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बाजार में भीड़ इकट्ठा ना हो इसे लेकर निर्धारित दिन में दुकान खोलने को लेकर निर्देश जारी किया है। चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से चैनपुर प्रखंड के सभी बाजारों में भ्रमण कर जारी निर्देश की दुकानदारों को जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी बाजारों में कुछ दुकानदारों के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। अंतर दिन के आधार पर दुकानों को संचालन करने के लिए सूचना प्रसारित की गई है। बावजूद लोग उसका अनुपालन नहीं कर रहे हैं। जिसे लेकर दोबारा फिर से चैनपुर एवं हाटा बाजार के जीविका कार्यालय, पेट्रोल पंप, तीन मुहानी, बस स्टैंड सहित अन्य स्थलों पर घोषणा करा कर किस तिथि को किन दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानें खोलनी है एवं दुकान खोलने की निर्धारित समय अवधि में दुकान का संचालन किया जाना है इसकी जानकारी दी गई है। लोगों को यह चेतावनी दी गई है कि जिन दुकानदारों के द्वारा निर्धारित अवधि के बाद यदि दुकान का संचालन किया जाता है तो उन दुकानों को सील कर दिया जाएगा। वापसी के दौरान खरिगांवा बाजार में भी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर प्रचार प्रसार किया गया हैं। बता दें कि बीते दिनों जब जिला प्रशासन के द्वारा दुकानों को खोलने के लिए दिन का निर्धारण किया गया तब चैनपुर प्रखंड के कई बाजारों में इस निर्देश का अनुपालन पहले दिन नहीं हो सका। पहले दिन चैनपुर प्रखंड के सभी बाजारों में सभी तरह की दुकानों को दुकानदारों ने खोला। दुकानदारों ने तब बताया था कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश की घोषणा नहीं कराई गई। इसके चलते उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं हो सकी। इसके बाद प्रखंड स्तरीय प्रशासन के द्वारा लोगों को दुकान खोलने के लिए निर्धारित दिन के बारे में जानकारी दी गई। फिर भी अभी कई दुकानदार दुकानों का संचालन प्रतिदिन कर रहे थे। यह देख स्थानीय प्रशासन द्वारा पुन: घोषणा करा कर दुकानदारों को चेतावनी दी गई।

chat bot
आपका साथी