खाता नहीं खुलने से शिक्षक लगा रहे बैंकों का चक्कर

स्टेट बैंक आफ इंडिया में शिक्षकों का खाता खोलना सरकार द्वारा अनिवार्य करना शिक्षकों के लिए गले की हड्डी बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:28 PM (IST)
खाता नहीं खुलने से शिक्षक 
लगा रहे बैंकों का चक्कर
खाता नहीं खुलने से शिक्षक लगा रहे बैंकों का चक्कर

कैमूर। स्टेट बैंक आफ इंडिया में शिक्षकों का खाता खोलना सरकार द्वारा अनिवार्य करना शिक्षकों के लिए गले की हड्डी बन गया है। शिक्षक कमलेश शर्मा आदि लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के आलोक में सभी शिक्षकों का खाता एसबीआइ बैंक में खोलना जरूरी हो गया है। लेकिन एसबीआइ रामगढ़ में खाता खोलने में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब भी शिक्षक इस शाखा में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं स्टाफ की कमी का रोना मैनेजर द्वारा रोया जाता है। यह समस्या करीबन एक महीने से बनी हुई है। फिर भी शिक्षा विभाग स्थानीय प्रशासन का एसबीआइ बैंक की तरफ ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसी स्थिति में जबकि सभी शिक्षकों को मानदेय का भुगतान अक्टूबर से होने होने जा रहा है। अगर इन शिक्षकों का सही समय पर खाता नहीं खुला तो कई शिक्षकों का मानदेय अधर में लटकने का खतरा बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी