बिना विद्युत कनेक्शन लिए चोरी से चलाए जा रहे सबमर्सिबल

प्रखंड के कई पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में विद्युत विभ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:02 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:02 AM (IST)
बिना विद्युत कनेक्शन लिए चोरी से चलाए जा रहे सबमर्सिबल
बिना विद्युत कनेक्शन लिए चोरी से चलाए जा रहे सबमर्सिबल

प्रखंड के कई पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में विद्युत विभाग से बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से सबमर्सिबल चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के लोगों ने बताया कि ग्रामीण विद्युत चोरी करते हैं तो विद्युत विभाग के पदाधिकारी धर पकड़ कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आर्थिक दंड भी लगाते हैं। लेकिन नल जल योजना के संवेदक बिना विद्युत कनेक्शन लिए हुए दिन के उजाले में विद्युत की चोरी करते हैं तो उनके ऊपर अब तक विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कार्रवाई न होने के चलते एक दूसरे पंचायत के संवेदक देखा देखी विद्युत की चोरी कर रहे हैं। गांव के बुद्धिजीवी ग्रामीण अनुमान लगाते हैं कि प्रतिदिन लगभग 10000 से ऊपर की विद्युत की चोरी नल जल योजना के संवेदक करते हैं। इस संबंध में बीडीओ मयंक कुमार ¨सह ने बताया कि नल जल योजना में सबमर्सिबल चलाने के लिए पहले विद्युत कनेक्शन लेना जरूरी है। वहीं विद्युत विभाग के जेई जाफर ने कहा कि भगवानपुर प्रखंड में चोरी से नल जल योजना में सबमर्सिबल चलाने वाले को चिह्नित कर लिया गया है। कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के पास पत्र भी भेजा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी