रामगढ़ में ठनका गिरने से खेल रही छात्रा की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिझुआं पंचायत अंतर्गत नावानगर गांव में सोमवार की दोपहर बाद आकाशीय बिजली ने एक किशोरी लक्ष्मीना कुमारी 14 वर्ष की जान ले ली। जो नावानगर के विजय बिद की पुत्री बताई जाती है। घटना के वक्त इसके साथ अन्य सहेलियां भी खेल रही थी। तभी कड़कड़ाती बिजली चमकी। तब साथ की अन्य सहेलियां भाग खड़ी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:30 PM (IST)
रामगढ़ में ठनका गिरने से खेल रही छात्रा की मौत
रामगढ़ में ठनका गिरने से खेल रही छात्रा की मौत

संवाद सूत्र रामगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के सिझुआं पंचायत अंतर्गत नावानगर गांव में सोमवार की दोपहर बाद आकाशीय बिजली ने एक किशोरी लक्ष्मीना कुमारी 14 वर्ष की जान ले ली। जो नावानगर के विजय बिद की पुत्री बताई जाती है। घटना के वक्त इसके साथ अन्य सहेलियां भी खेल रही थी। तभी कड़कड़ाती बिजली चमकी। तब साथ की अन्य सहेलियां भाग खड़ी हुई। लेकिन लक्ष्मीना पेड़ के पास छिप गई और दूसरी बार कड़कड़ाती बिजली की चपेट में आ गई। लोग उसे अस्पताल ले जाने की सोच ही रहे थे कि कुछ मिनट में उसकी मौत हो गई। झमाझम बारिश के साथ बिजली से रामगढ़ में इस वर्ष की पहली मौत की घटना है। हादसे के कुछ ही पहले आंगन में भींग रहे सामान को हटा कर घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान वह ठनका की चपेट में आ गई। उसके पांव व शरीर का कुछ हिस्सा झूलस गया। जिस कारण मौके पर ही वह दम तोड़ दी। लेकिन संतोषवश उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश हुई। लेकिन कुछ ही मिनटों में उक्त किशोरी की इहलीला समाप्त हो गई। सूचना पर नावानगर पंहुची एंबुलेंस से किशोरी का शव रामगढ़ लाया गया। जहां से पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। घटना के बाद उसके दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया राकेश गुप्ता मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने ले जाने की प्रक्रिया में लग गए। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीना बढ़ुपर हाईस्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। वह दो भाईयों के बीच इकलौती बहन थी। मुखिया राकेश गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को दी गई, लेकिन वे वीडियो कांफ्रेंसिग में होने के कारण कॉल रिसिव नहीं कर सके। तब बीडीओ व थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया। इस संबंध में सीओ हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आपदा प्रबंधन मद से चार लाख रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सहायता राशि पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाएगी। उधर छात्रा की मौत से गांव में मातम है।

chat bot
आपका साथी