कोरोना को हराने के लिए घरों में रहे लोग, सड़कों पर सन्नाटा

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नगरवासियों ने ठान ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:18 PM (IST)
कोरोना को हराने के लिए घरों में रहे
 लोग, सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना को हराने के लिए घरों में रहे लोग, सड़कों पर सन्नाटा

कैमूर। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नगरवासियों ने ठान ली है। सरकार के लॉकडाउन का नगर में पूरा असर दिख रहा है।नगर के लोग निर्धारित समय के बाद घरों में रह रहे हैं। जिसके चलते नगर के चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा दिखाई पड़ रहा है। नगर की हृदय स्थली एकता चौक पर जहां आम दिनों में पूरे दिन भीड़ रहती थी वहीं लॉकडाउन से वहां पूरी तरह सन्नाटा छाया रह रहा है। वहीं नगर के पटेल चौक, जय प्रकाश चौक, रणविजय चौक, कैमूर स्तंभ आदि मुख्य चौक-चौराहों पर भी सन्नाटा छाया रह रहा है। सड़क पर 11 बजे के बाद कोई नहीं दिख रहा। बता दें कि बीते अप्रैल माह से कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति से जिले में लोग परेशान हो चुके थे। चारों तरफ लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इसको देखते हुए सरकार के निर्देश के आलोक में लगाए गए लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवान लगे हुए हैं। पदाधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों में रहे। आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क पहन कर घर से बाहर निकले। गौरतलब हो कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अंतर्गत लॉकडाउन की पाबंदी निर्धारित समय पर लागू कर दी जा रही है। जिसके चलते निर्धारित समय के बाद चौक चौराहों पर लोग नहीं दिख रहे हैं। जिसके चलते शहर की मुख्य सड़कों सहित गलियां भी सुनसान दिखाई पड़ रही हैं। लोग घरों में रह रहे हैं। सामान की खरीदारी निर्धारित समय में कर लोग अपने-अपने घर चले जा रहे हैं। हालांकि शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पदाधिकारी लगातार लॉकडाउन का जायजा ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी