शार्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग से फसल व पुआल राख

स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुरनी गांव में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 06:04 PM (IST)
शार्ट सर्किट से खलिहान में लगी  आग से फसल व पुआल राख
शार्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग से फसल व पुआल राख

कैमूर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुरनी गांव में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसके कारण एक खलिहान में काट कर रखी गई रबी फसल जल कर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम जमुरनी निवासी मदन तिवारी पिता स्व. मुरलीधर तिवारी के 50 बीघा खेत के धान का पुआल एवं 50 बोझा मसूर तथा सौ बोझा सरसों और उसी खलिहान में पिटू राम पिता कन्हैया राम का 10 बीघा का पुआल, शशिकांत तिवारी पिता स्व. उमापति तिवारी का 40 बोझा सरसों इस अगलगी की घटना में जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना जब स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीणों ने जुट कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किया। लेकिन पछुआ हवा बहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तब स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्गावती सीओ लक्ष्मण कुमार सिंह को फोन के द्वारा इसकी सूचना दी। सीओ ने अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भेजा। लेकिन इस दौरान लगभग दो घंटे का समय बीत गया। तब तक खलिहान में रखी फसल जल गई। सबसे बड़ी समस्या यह हो गई कि जैसे ही अग्निशमन की गाड़ी खलिहान में आग बुझाने पहुंची तो गाड़ी बिगड़ गई। जिसके लिए घंटो फायर ब्रिगेड के कर्मचारी परेशान रहे। फिर दोबारा दूसरा गाड़ी अग्निशमन विभाग को फोन कर मंगाई गई। तब जाकर आग पर काबू पाया गया । सूचना पाकर पहुंचे दुर्गावती सीआई अरुण सिंह एवं हल्का कर्मचारी ने स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि मिलती है सभी किसानों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी