कैमूर में खनन विभाग की विशेष जांच अभियान में 13 वाहन हुए जब्त

राज्य सरकार अवैध बालू खनन को लेकर काफी गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 03:54 PM (IST)
कैमूर में खनन विभाग की विशेष जांच 
अभियान में 13 वाहन हुए जब्त
कैमूर में खनन विभाग की विशेष जांच अभियान में 13 वाहन हुए जब्त

कैमूर। राज्य सरकार अवैध बालू खनन को लेकर काफी गंभीर है। अवैध खनन करने और भंडारण करने वालों के विरुद्ध सरकार के निर्देशानुसार जिले में जिला खनन पदाधिकारी व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की जा रही है। अगस्त माह में की गई कार्रवाई में 13 वाहनों को जब्त कर वाहन स्वामियों व चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी नितिन रोशन ने बताया कि जिलाधिकारी व सरकार के निर्देश पर कैमूर जिले में लगातार अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू का भंडारण करने वालों और बालू की विभिन्न वाहनों से ढ़ुलाई करने वालों पर नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में अब तक 13 ट्रैक्टर ट्रक सहित अन्य मालवाहक वाहनों से अवैध रूप से बालू की ढु़लाई करने के मामले में जब्त कर कार्यवाही की गई है। उन्होंने जब्त वाहनों की नीलामी के संबंध में बताया कि 30 दिन के अंदर जब्त वाहनों के स्वामियों द्वारा खनन टैक्स नहीं जमा किया गया तो जिलाधिकारी के निर्देश पर जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में भी अवैध भंडारण करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि अवैध रूप से बालू का भंडारण किए जाने से बालू की कीमत आसमान छू रही है। जिसके चलते लोगों को अपना मकान बनाने के लिए बालू नहीं मिल पा रही है। लोग महंगे दामों पर बालू मिलने के कारण इन दिनों निर्माण का कार्य नहीं करा रहे हैं। जिससे निर्माण कार्य में लगे कामगार मजदूरों मिस्त्री सहित अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी