निर्धारित दिन के अनुसार भभुआ नगर में खुली दुकानें

भभुआ जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन हर तरह का प्रयास कर रहा है। लगातार जागरूक करने के बाद भी बाजार में हो रही भीड़ व गाइडलाइन की अनदेखी को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने के लिए दिन का निर्धारण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:20 PM (IST)
निर्धारित दिन के अनुसार भभुआ नगर में खुली दुकानें
निर्धारित दिन के अनुसार भभुआ नगर में खुली दुकानें

भभुआ: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन हर तरह का प्रयास कर रहा है। लगातार जागरूक करने के बाद भी बाजार में हो रही भीड़ व गाइडलाइन की अनदेखी को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने के लिए दिन का निर्धारण किया। जिसमें सभी तरह की दुकानों को अलग-अलग दिन तय कर खोलने का फरमान जारी किया गया। इस आदेश के आलोक में बुधवार को भभुआ नगर के बाजार में वही दुकानें खुली जिनके खोलने का दिन निर्धारित था। वहीं जिन दुकानों को प्रतिदिन खोलने का आदेश है उन्हें भी निर्धारित दूरी बना कर ही खोलने का आदेश दिया गया। जबकि सब्जी मंडी में ठेला लगाने वाले दुकानदारों को वार्डों में जा कर सब्जी बिक्री करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद कई दुकानदार अपना ठेला लेकर वार्डों में घूम घूम कर सब्जी बिक्री करने चले गए। इसके चलते सब्जी मंडी में भी अन्य दिनों की अपेक्षा बुधवार को काफी कम लोग दिखे। प्रशासन की इस पहल से बाजार में हो रही भीड़ पर पहले दिन नियंत्रण दिखा। बता दें कि प्रशासन द्वारा आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को प्रतिदिन खोलने की छूट दी गई है। इसमें किराना दुकान, मेडिकल, निजी अस्पताल, ई-कामर्स सेवा, सब्जी मंडी, पशु चारा की दुकान, गैरेज, साइकिल मरम्मत व मोची की दुकान, निर्माण सामग्री के भंडारण व बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, होम डिलीवरी सेवा, डेयरी शामिल हैं। जबकि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली दुकानों में इलेक्ट्रानिक, सैलून, पार्लर, फर्नीचर और सोना-चांदी की दुकान, जबकि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कपड़ा की दुकान, जूता-चप्पल, ड्राई क्लीनर्स, बर्तन, स्पो‌र्ट्स और कृषि कार्य से जुड़ी दुकानों के अलावा इन सूची में जो दुकान शामिल नहीं है वे भी इसी तीन दिन खुलेंगी। प्रशासन की इस पहल की नगर के लोगों ने भी सराहना की है। वहीं बाजार में होने वाली भीड़ पर भी नियंत्रण होगा। इससे कोरोना की रोकथाम में काफी कारगर साबित होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी