सासाराम ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया

कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कैमूर क्रिकेट एकेडमी भभुआ और ए बी क्रिकेट एकेडमी सासाराम के बीच स्थानीय खेल मैदान भभुआ में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 11:25 PM (IST)
सासाराम ने कैमूर क्रिकेट  एकेडमी को पांच विकेट से हराया
सासाराम ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया

कैमूर। कैमूर चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कैमूर क्रिकेट एकेडमी भभुआ और ए बी क्रिकेट एकेडमी, सासाराम के बीच स्थानीय खेल मैदान भभुआ में हुआ। कैमूर क्रिकेट एकेडमी के कप्तान सौरव ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। लेकिन एबी एकेडमी की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कैमूर क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज शुरू से ही संघर्ष करते नजर आए। 30 रन पर 5 विकेट खोकर बेहद खराब स्कोर की तरफ बढ़ रही कैमूर क्रिकेट एकेडमी को विनय 33 और शशि 20 रन की पारी ने कुछ हद तक संभाला। फिर भी टीम 30 ओवर के मैच में 21.3 ओवरों में ही सौ रन बना कर आलआउट हो गई। एबी की तरफ से रौशन व संजीत ने 3-3 विकेट हासिल किया। 101 रन का लक्ष्य लेकर उतरी एबी एकेडमी के बल्लेबाज शिवम 36 और राजीव 32 रन की बदौलत 20.5 ओवर में जीत हासिल कर लिया। लेकिन इसके लिए उन्हें 5 विकेट गंवाने पड़े। पांच विकेट से एबी एकेडमी ने मैच जीत लिया।

कैमूर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आफ स्पिनर शशि ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन और सौरव व विक्रम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ए बी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज रौशन कुमार को कैमूर जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रदान किया। अंपायरिग भानू पटेल, विकास पटेल जूनियर ने तथा स्कोरिग सोनल दूबे ने किया। कैमूर चैंपियंस ट्राफी अंडर -16 प्रतियोगिता के आयोजक दिलीप पटेल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिन्हें 4-4 टीमों के दो भाग में बांटा गया है।

chat bot
आपका साथी