रामपुर पीएचसी के दंत चिकित्सक के वतन में तीन दिन की कटौती

प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी का बुधवार को डीपीएम धनजय शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:19 AM (IST)
रामपुर पीएचसी के दंत चिकित्सक के वतन में तीन दिन की कटौती
रामपुर पीएचसी के दंत चिकित्सक के वतन में तीन दिन की कटौती

प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी का बुधवार को डीपीएम धनजय शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डॉ. ललन कुमार बिना सूचना के गायब मिले। जिससे प्रभारी चिकित्सक प्रमोद कुमार से बिना सूचना दिए गायब होने की बात पूछी तो प्रभारी ने बताया कि अनुपस्थित रहने की कोई सूचना हमें नहीं मिली है।

डीपीएम ने बताया कि दो माह पूर्व सभी पीएचसी में दंत चिकित्सक की बहाली की गई है। जिसको छह दिन रामपुर पीएचसी व एक दिन एचडब्लूसी में बैठना है। लेकिन दंत चिकित्सक विगत तीन दिनों से बिना कोई सूचना दिए अनुपस्थित है। डीपीएम ने पीएचसी प्रभारी को कहा कि तीन दिन का वेतन काटते हुए शोकॉज करें। उसके बाद दवा स्टोर में जाकर दवा की जांच की। जिसमें 84 दवा में मात्र 55 दवा ही उपलब्ध पाई गई। जिसको ले स्टोर कीपर से बात की तो पाया कि कीपर द्वारा दो रोज पूर्व दवा की मांग की गई है। इसके बाद डीपीएम के जांच के दौरान बेड पर प्रसव महिलाएं कम पाई गई। वहीं एंबुलेंस सेवा की जांच पड़ताल की गई तो सही पाया गया। डीपीएम ने गार्डो को बुलाया। जिसमें एक गार्ड वर्दी में तो दूसरा बिना वर्दी के था। जिसको लेकर डीपीएम ने जमकर गार्ड को डांट फटकार लगाई। साथ ही सही ढंग से ड्यूटी करने की बात कही। वहीं साफ सफाई व मरीजों को मेनू के अनुसार खाना संतोषजनक पाया गया। साथ ही डीपीएम ने जनकारी देते हुए बताया कि एनएम को प्रशिक्षण करा एचडब्ल्यूसी पर आम जनता के जांच के लिए किट उपलब्ध करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी