पूर्व के आदेश का अनुपालन नहीं होने पर भड़के डीएम

जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी का सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:53 PM (IST)
पूर्व के आदेश का अनुपालन नहीं होने पर भड़के डीएम
पूर्व के आदेश का अनुपालन नहीं होने पर भड़के डीएम

जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी का सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व के आदेश का अनुपालन न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही पांच दिन के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए समय पर कार्य पूर्ण न होने पर कार्रवाई करने की बात कही। डीएम ने निरीक्षण के दौरान एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाने के कक्ष में इंजेक्शन उपलब्ध होने के बारे में जानकारी ली। साथ ही पैथोलॉजी केंद्र व दंत चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि ओएसटी केंद्र के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पोस्टमार्टम हाउस, एसएनसीयू के बगल व एएनएम स्कूल के पास पार्क बनवाने के साथ-साथ ओपीडी के महिला विश्राम गृह व अन्य कक्षों में संकेतक बोर्ड लगाने का आदेश सप्ताह पूर्व दिया था। सोमवार को निरीक्षण के दौरान कार्य पूरा नहीं होने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार से पूछताछ की। मौके पर उपस्थित सीएस ने अपने देखरेख में कार्य पूरा कराने का डीएम को भरोसा दिलाया। डीएम ने कहा कि पांच दिन के अंदर कार्य पूरा हो जाना चाहिए। इसके बाद मैं निरीक्षण करने आऊंगा। डीएम के जाने के बाद सीएस ने अस्पताल प्रबंधक से पूछा कि कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ तो उन्होंने वित्तीय असमर्थता बताई। इस पर सीएस मिथिलेश झा ने उन्हें फटकार लगाते हुए शीघ्र सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करा कर कार्य कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीपीएम विवेक कुमार ¨सह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी