जिले के निबंधित कर्मकारों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ

जिले के निबंधित कर्मकारों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:41 PM (IST)
जिले के निबंधित कर्मकारों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ
जिले के निबंधित कर्मकारों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ

श्रम विभाग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों का निबंधन करने के लिए जिले में अभियान चला रहा है। वहीं अब श्रम विभाग से निबंधित मजदूरों को बिहार सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत निबंधित मजदूरों को लगभग एक दर्जन से अधिक योजनाओं का लाभ देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रम विभाग से निबंधित कर्मकारों को पांच वर्ष की सदस्यता एवं 60 वर्ष की आयु की पूर्णता पर एक हजार रुपया मासिक पेंशन प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही निबंधित कर्मकारों के बच्चों को मैट्रिक परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप थ्री में शामिल होते हैं तो उन्हें भी वित्तीय सहायता दिए जाने का प्रावधान निहित है। इस संबंध में श्रम अधीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि बिहार भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड की संचालित योजनाओं के तहत विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए तीन वर्ष की सदस्यता अनिवार्य है। इसके लिए भवन मरम्मत अनुदान योजना के तहत 20 हजार साइकिल क्रय अनुदान के लिए 35 सौ रुपए, औजार क्रय योजना के तहत अधिकतम 15 हजार रुपए, मातृत्व लाभ योजना के तहत एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर प्रथम दो बच्चों के प्रसव पर महिला निबंधित निर्माण श्रमिकों को प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार के लिए न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतूल्य राशि दी जाती है। इसके अलावा निबंधित मजदूरों के पुत्र-पुत्रियों के लिए आइटीआइ, एआइएमएस जैसे संस्थानों में दाखिला होने पर ट्यूशन फीस, बी टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए दाखिला होने पर एक मुक्त 20 हजार रुपए देय है। इसके अलावा चिकित्सकीय सहायता के लिए भी राशि उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निबंधित मजदूरों को ही दिया जाता है।

निबंधित कर्मकारों की संख्या-

प्रखंड - पुराने निबंधित - नए निबंधित

कार्यालय स्तर - 5077 - 216

मोहनियां - 2495- 1474

अधौरा - 794 - 581

भभुआ - 4789 - 1930

दुर्गावती - 4993 - 1069

चैनपुर - 2428 - 1442

चांद - 971 - 1109

भगवानपुर - 1753 - 1205

नुआंव - 770 - 507

रामगढ़ - 957 - 1039

कुदरा - 1088 - 1540

रामपुर - 1116 - 805

chat bot
आपका साथी