एचएम से स्पष्टीकरण के साथ वेतन पर रोक

एचएम से स्पष्टीकरण के साथ वेतन पर रोक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:19 AM (IST)
एचएम से स्पष्टीकरण के साथ वेतन पर रोक
एचएम से स्पष्टीकरण के साथ वेतन पर रोक

सदर प्रखंड के पंडित देवनाथ पांडेय प्लस टू उच्च विद्यालय बारे के एचएम से स्थापना कैमूर डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है। उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब पत्र प्राप्ति के तीन दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से डीपीओ ने बताया है कि विद्यालय की शिक्षिका रचना कुमारी ने जून माह में टाइफाइड रोग से ग्रसित होने के कारण अवकाश लिया था। उनके अवकाश के समय को पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा सेवा पुस्तिका पर भी दर्ज किया गया था। पूर्व प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने के बाद तत्कालीन प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त अवधि के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया है कि अभी तक सातवें वेतन का संधारण भी नहीं किया गया है। जबकि जिला कार्यालय द्वारा इस कार्य के निष्पादन को लेकर आदेश निर्गत किया गया था। उप विकास आयुक्त ने भी मौखिक रूप से निर्देश दिया था। बाबजूद अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई एचएम द्वारा नहीं की गई। इसके आलोक में डीपीओ ने स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही कार्य निष्पादन होने तक वेतन भी स्थगित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी