मनिहारी पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू

कैमूर सदर प्रखंड के मनिहारी पंचायत में स्थापित पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति चालू हो गई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:10 PM (IST)
मनिहारी पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू
मनिहारी पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू

कैमूर : सदर प्रखंड के मनिहारी पंचायत में स्थापित पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति चालू हो गई है। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है। पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति चालू करने के समय बिजली विभाग के पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, पवन कुमार, अजित कुमार, उमाशंकर चौधरी, संतोष कुमार के अलावा शेष मुनी सिंह, डुमरैठ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार मनिहारी पावर सब स्टेशन से मनिहारी, कोहारी, कुड़ासन आदि पंचायतों में बिजली आपूर्ति शुरू हुई है। इस पावर सब स्टेशन के चालू हो जाने से इन पंचायतों में भभुआ व दुर्गावती फीडर से जो बिजली आपूर्ति हो रही थी वह अब नहीं होगी। बता दें कि मनिहारी पावर सब स्टेशन से घरेलू और कृषि दोनों के लिए बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके चलते इस क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों के साथ-साथ किसानों को खेतीबाड़ी के लिए भी अब बिजली निर्वाध रूप से मिलेगी। इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि मनिहारी पावर सब स्टेशन के चालू होने का इंतजार ग्रामीणों को काफी दिनों से था। लेकिन इसके चालू नहीं होने से किसानों व ग्रमीणों को कई तरह की परेशानी होती थी। सबसे पहली परेशानी तो वोल्टेज की थी। लो वोल्टेज के चलते घरों में बल्ब तक ठीक से नहीं जल पाते थे। किसान खेतों में मोटर लगा कर अच्छा वोल्टेज आने का इंतजार करते थे। इससे उनका समय काफी नुकसान होता था। लेकिन अब इन समस्याओं का समाधान हो गया।

chat bot
आपका साथी