शराब बेचते दो कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:40 PM (IST)
शराब बेचते दो कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब बेचते दो कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर। चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गई। छापेमारी में दो लोगों को शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उनके पास से जांच के दौरान 17 बोतल एटपीएम 180 एमएल के टेट्रा पैक बरामद किया गया। इससे संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी, कि गांव में दो लोगों के द्वारा शराब बिक्री की जा रही है। सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई। जहां से दो लोगों को शराब बेचते हुए पुलिस के द्वारा पाया गया। पुलिस को देखते ही उक्त दोनों मौके पर से भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए शराब कारोबारी रामजी सिंह पिता स्व. फेकन सिंह मदुरना गांव निवासी एवं आलोक कुमार पिता राम इकबाल सिंह मोहनियां थाना क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर का निवासी जो कि रामजी सिंह के साथ ही रहकर शराब बेचने का कार्य करते थे। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के उपरांत बुधवार को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शराब के मामले में एक धराया

संस, दुर्गावती: जीटी रोड पर पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान बाइक सवार धंधेबाज को 72 बोतल टेट्रा पैक व पांच बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार किया है । धंधेबाज यूपी से शराब लेकर आ रहा था । मिली जानकारी के अनुसार यूपी के चन्दौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी धंधेबाज अजित कुमार सिंह उर्फ अजय बाइक पर बोरे में बांध कर बियर व शराब की होम डिलीवरी के लिए लेकर जा रहा था । पुलिस का वाहन देख धंधेबाज भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने बरामद बोरे को खोला तो उसमें 72 बोतल टेट्रा पैक 180 एमएल व पांच बोतल किग फिशर का बीयर था । धंधेबाज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

chat bot
आपका साथी