पंचायतों के आरटीपीएस काउंटर पर ही कार्यों का करें निष्पादन

रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:46 PM (IST)
पंचायतों के आरटीपीएस काउंटर पर ही कार्यों का करें निष्पादन
पंचायतों के आरटीपीएस काउंटर पर ही कार्यों का करें निष्पादन

कैमूर। रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी सतेंद्र त्रिपाठी व संचालन बीडीओ संजय पाठक ने की। बैठक में सर्व प्रथम वरीय पदाधिकारी ने सभी

कार्यपालक सहायक व पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि अपने-अपने संबंधित पंचायत के आरटीपीएस कार्यालय पंचायत भवन या सामुदायिक भवन के आरटीपीएस काउंटर पर ही कार्यों का निष्पादन करें व यह भी कहा कि रामपुर में मात्र तीन पंचायत सचिव हैं। जिनको तीन-तीन पंचायत का कार्य देखना है। तीनों लोग अपने-अपने पंचायत में एक पंचायत में सप्ताह में दो-दो दिन का समय देकर कार्यों का निष्पादन करेंगे एवं सभी कार्यपालक सहायकों को कहा कि आरटीपीएस से संबंधित जो भी उपकरण व सामग्री चाहिए उसको लिखित आवेदन दे कर

सामग्री की खरीद कराएं। वहीं बीडीओ संजय पाठक ने सभी

विकास मित्रों को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने पंचायत में लक्ष्य

के अनुसार संबंधित आरक्षण कोटिवार लाभुकों को प्रेरित कर

वाहन का क्रय कराएं एवं आवास सहायकों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि वर्ष 2019-20 व 20-21 में जिन लाभुकों का आवास अर्धनिर्मित है और राशि लेकर

कार्य नही करा रहे हैं उनको नोटिस कर कार्य कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर सभी लोगों को सहयोग करने को कहा। वहीं मनरेगा विभाग के कर्मियों को

निर्देशित किया कि जिन लाभुकों का जॉब कार्ड अबतक अपलोड नहीं हुआ है उन लाभुकों का जॉब कार्ड तत्काल अपलोड करें। बैठक में सीओ लवली कुमारी, कृषि पदाधिकारी सूर्यकांत प्रसाद, प्रखंड समन्वयक रविशंकर बिहारी, पीएचसी प्रभारी डॉ सत्यस्वरूप, बीसीओ राकेश कुमार, सुपरवाइजर शबनम खातून, सभी कार्यपालक सहायक, विकास मित्र आवास सहायक सहित सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी