छठ महापर्व में बाहर से जिले में आए लोगों की होगी कोरोना जांच

चुनाव में हुई रैली के बाद पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां काफी चितित करने वाली बात हो गई है। सबसे चिता की बात यह है कि बीते दिनों संपन्न हुए छठ महापर्व में बाहर से कई लोग है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 06:15 PM (IST)
छठ महापर्व में बाहर से जिले में आए लोगों की होगी कोरोना जांच
छठ महापर्व में बाहर से जिले में आए लोगों की होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, भभुआ: चुनाव में हुई रैली के बाद पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां काफी चितित करने वाली बात हो गई है। सबसे चिता की बात यह है कि बीते दिनों संपन्न हुए छठ महापर्व में बाहर से कई लोग हैं जो अपने घर आए हैं। जिनकी कोरोना की जांच भी नहीं हुई और उनके द्वारा कोई सतर्कता भी नहीं बरती गई। इसके चलते उनके अलावा अन्य लोगों में भी डर बना हुआ है। इसको गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि बीते माह में चुनाव था। जिसमें कई रैलियां हुई। उन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं हो सका। इसके बाद तुरंत पर्व का समय शुरू हो गया। जिसमें सख्ती के बाद भी लोग कोरोना से बचाव के नियमों का अनुपालन पूरी तरह नहीं कर सके। खास कर छठ महापर्व में कई लोग बाहर से आए जिन्होंने अपनी जांच भी नहीं कराई। बिना जांच कराए और बचाव के बिना उपाय किए छठ घाट पर गए और अपने परिवार के सभी सदस्य के संपर्क में आए। ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। इसको देखते हुए जिले में छठ महापर्व के दौरान बाहर से आए लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिले में 45 मोबाइल टीम को लगाया गया है। जिसे प्रत्येक गांव में जा कर बाहर से आए लोगों की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कैमूर जिले में फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या 1563 है। इसमें 1539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी जिले में 12 मरीज एक्टिव हैं। इसमें एक होम व दस जिला आइसोलेशन में व एक मरीज को रेफर किया गया है। अभी भी प्रतिदिन कोरोना के मरीजों का मिलना जारी है। इसके चलते सतर्कता जरूरी है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। घर में रहें तो भी मास्क लगाए और एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी