नल-जल की लंबित योजना पांच दिनों में करें पूरा : डीएम

समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संचालित नल जल की योजनाओं की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 10:46 PM (IST)
नल-जल की लंबित योजना  पांच दिनों में करें पूरा : डीएम
नल-जल की लंबित योजना पांच दिनों में करें पूरा : डीएम

कैमूर। समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संचालित नल जल की योजनाओं की समीक्षा की। जिले में संचालित नल-जल योजनाओं की जिला स्तरीय टीम के माध्यम से जांच कराई जा रही है। जांच के क्रम में जिन वार्डों में योजनाएं अपूर्ण पाई जा रही हैं उन्हें यथा संभव हर हाल में पांच दिनों के अंदर रात 12 बजे तक पूर्ण कराएं। योजना पूर्ण नहीं होने पर पीएचइडी के अभियंताओं व संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार के सात निश्चय योजना कार्यक्रम के अंतर्गत नल जल योजना के तहत सभी घरों में जलापूर्ति की व्यवस्था कराई जा रही है। जलापूर्ति की योजनाओं का कार्य पीएचइडी व पंचायत विभाग द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन जांच के क्रम में कहीं-कहीं योजनाएं अपूर्ण पाई जा रही है। जिसे डीएम ने पांच दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों डीएम ने जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की पंचायतवार टीम बना कर नल जल योजना की जांच कराई थी। इसमें जांच टीम में शामिल पदाधिकारियों के पंचायतों के पहुंचने पर कई जगह ग्रामीणों ने योजना में शिकायत की थी।

ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को बताया था कि नल-जल योजना से कुछ घरों में पानी पहुंचता है तो कुछ घरों में नहीं। कहीं कहीं तो एक भी घर में पानी नहीं जाता। जो पानी सप्लाई के लिए पाइप व टोंटी लगाई गई है वह भी खराब हो गई। पदाधिकारियों के बताने पर डीएम ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए लंबित योजनाओं को हर हाल में पांच दिन के अंदर पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।

chat bot
आपका साथी