कार के ऊपर पलटा ओवरलोड बालू लदा ट्रक, पेशकार की मौत

ओवरलोड बालू के ट्रक जीटी रोड पर काल बनकर दौड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 05:22 PM (IST)
कार के ऊपर पलटा ओवरलोड बालू  लदा ट्रक, पेशकार की मौत
कार के ऊपर पलटा ओवरलोड बालू लदा ट्रक, पेशकार की मौत

कैमूर। ओवरलोड बालू के ट्रक जीटी रोड पर काल बनकर दौड़ रहे हैं। जिससे दुर्घटनाग्रस्त होने वाले असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं। शुक्रवार के दिन मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप एक कार पर ओवरलोड बालू लदा ट्रक पलट गया। जिससे कार मालिक सह चालक सुनील कुमार चौबे (42) की मौत हो गई। जो मोहनियां थाना क्षेत्र के भोपतपुर ग्राम निवासी स्व. संत कुमार चौबे के पुत्र थे। वे चंदौली व्यवहार न्यायालय में पेशकार के पद पर कार्यरत थे। वे अपनी कार (जेएच 01 ईडी 8454) से शुक्रवार को चंदौली जा रहे थे। वे स्वयं कार चला रहे थे। इसी दौरान मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप जीटी रोड पर बगल से गुजर रहा ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक कार के ऊपर पलट गया। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। उसी में दबकर सुनील कुमार चौबे की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही मोहनियां के थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। दुर्घटना को देख काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के नीचे दबी कार को हटाया गया। इसमें दबे चालक सुनील कुमार चौबे के शव को निकाला गया। डेढ़ घंटे बाद भी घटना स्थल पर एनएचआइ की एंबुलेंस व पेट्रोलिग कार नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने ठेलकर बीच सड़क से क्षतिग्रस्त कार को हटाया। तबतक जीटी रोड के दोनों लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

ओवरलोड बालू के ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम

ग्रामीणों का कहना था की जीटी रोड पर ओवरलोड बालू के ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम है। ये ट्रक काल बनकर दौड़ रहे हैं। चालकों को जैसे ही पता चलता है की चेकपोस्ट पर कोई पदाधिकारी नहीं है या इंट्री वाले सेटिग कर के लाइन देते हैं वैसे ही वे ट्रक लेकर भागते हैं। उन्हें चेकपोस्ट पार करने की जल्दी रहती है। ऐसे में दुर्घटनाएं होती हैं। हर महीने में इस तरह की दो चार घटनाएं देखने को मिलती हैं। मोहनियां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया।

chat bot
आपका साथी