लॉकडाउन का अनुपालन कराने में दूसरे दिन प्रशासन ने दिखाई सख्ती

कैमूर। भभुआ नगर में लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए प्रशासन ने दूसरे दिन गुरु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:19 PM (IST)
लॉकडाउन का अनुपालन कराने में दूसरे दिन प्रशासन ने दिखाई सख्ती
लॉकडाउन का अनुपालन कराने में दूसरे दिन प्रशासन ने दिखाई सख्ती

कैमूर। भभुआ नगर में लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए प्रशासन ने दूसरे दिन गुरुवार को सख्ती दिखाई। इस दौरान न सिर्फ निर्धारित समय पर दुकानों को बंद कराया बल्कि सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को भी हटा दिया। इसके चलते सुबह के समय होने वाली भीड़ पर भी नियंत्रण होगा। एसडीएम जन्मेजय शुक्ला के नेतृत्व में पदाधिकारी व पुलिस बल ने नगर में भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान नगर के एकता चौक के पास सड़क पर कुछ दुकानदारों द्वारा खरबूज रखा गया था, जिसे पदाधिकारियों ने हटवा दिया। सब्जी मंडी रोड में भी जिन दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सब्जी बिक्री की जा रही थी उसे हटवा कर आने वाले दिनों में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई। इसके बाद नगर के मुख्य चौक चौराहों पर पदाधिकारियों ने रूक कर बिना कार्य से बाहर घूम रहे लोगों को फटकार लगाई। बता दें कि नगर के लोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार यह मांग कर रहे थे कि बाजार में भीड़ को कम करना है तो सबसे पहले अतिक्रमण को हटाना होगा। क्योंकि सड़क पर अतिक्रमण के चलते लोगों को आने-जाने तकली जगह नहीं बचती इसके चलते सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक लोगों की काफी भीड़ हो जा रही है इस दौरान शारीरिक परीक्षा के अनुपालन नहीं हो पा रहा है। लोगों की मांग को देखते हुए लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को प्रशासन ने बाजार में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाया साथी भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की चेतावनी भी दी अगले दिन अतिक्रमण करते पाया गया तो कार्रवाई की भी बात कही गई। प्रशासन की सख्ती के चलते दूसरे दिन लॉकडाउन निर्धारित समय पर पूरी तरह असरदार दिखा। निर्धारित समय पर सभी दुकानें बंद हो गई और सभी लोग अपने घर चले गए। इसके चलते सड़कों पर सन्नाटा छा गया।

chat bot
आपका साथी