पदाधिकारियों ने निजी अस्पताल व क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा

कैमूर। कोरोना के कहर को देखते हुए पदाधिकारी अस्पतालों की व्यवस्था को सु²ढ़ करने में जु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 11:17 PM (IST)
पदाधिकारियों ने निजी अस्पताल व क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा
पदाधिकारियों ने निजी अस्पताल व क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा

कैमूर। कोरोना के कहर को देखते हुए पदाधिकारी अस्पतालों की व्यवस्था को सु²ढ़ करने में जुट गए हैं। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को मोहनियां के पीजीआरओ रमेंद्र कुमार एवं सीओ राजीव कुमार ने एक निजी अस्पताल व डड़वां अवस्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया। ज्ञात हो कि मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप जीटी रोड के बगल में बने रीना देवी मेमोरियल अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 30 बेड की व्यवस्था की गई है। पदाधिकारियों ने भर्ती वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। चिकित्सकों से इलाज से संबंधित व्यवस्था की जानकारी ली। मरीजों से भी जानकारी लिया कि इलाज में किसी तरह की कमी तो नहीं है। इस पर मरीजों ने संतोष जाहिर किया। सीओ ने बताया कि एसडीएम अमृषा बैंस के निर्देश पर सोमवार को रीना देवी मेमोरियल अस्पताल व डड़वां के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। क्वारंटाइन सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था की गई है। जहां आवश्यकता पड़ने पर लोगों को आवासन के साथ-साथ खानपान की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। इसको लेकर प्रशासन सजग है। बाहर से आने वाले यात्रियों की भभुआ रोड स्टेशन और बस पड़ाव में कोरोना जांच की जा रही है। जो यात्री संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें आवश्यकतानुसार चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखने के बाद घर जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। लोगों से इस महामारी की घड़ी में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा जा रहा है। लोग बिना मास्क के न घूमें। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहें। शाम छह बजे सभी दुकानों को बंद कर देना है। इससे पहले लोग जरूरत की सामग्री खरीद लें। कहीं भी भीड़ न लगाएं।

chat bot
आपका साथी