डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारी में जुटे पदाधिकारी

आगामी बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी देश के अतिप्राचीन आदिशक्ति के रूप में विख्यात मुंडेश्वरी धाम में आने की संभावना है। उनके आगमन के लिए तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:53 PM (IST)
डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारी में जुटे पदाधिकारी
डिप्टी सीएम के आगमन की तैयारी में जुटे पदाधिकारी

आगामी बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी देश के अतिप्राचीन आदिशक्ति के रूप में विख्यात मुंडेश्वरी धाम में आने की संभावना है। उनके आगमन के लिए तैयारी की जा रही है।

बताया जाता है कि डिप्टी सीएम मुंडेश्वरी धाम परिसर में इको पार्क का शिलान्यास करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन के लिए मां मुंडेश्वरी मंदिर को समिति की तरफ से विभिन्न तरह के पुष्पों से सजाया जा रहा है। साथ ही वन विभाग के बने आइबी तक वाहन जाने के लिए विभाग द्वारा रात-दिन एक कर सड़क बनाई जा रही है। बिहार सरकार व वन विभाग की भूमि में लगी दुकानों को डीसीएलआर एहसान अहमद व सीओ विनोद कुमार सिंह आदि ने अविलंब हटाने निर्देश दुकानदारों को दिया। बताया जाता है कि डिप्टी सीएम के आगमन की लेकर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सुविधाओं के लिए अधिकारी काफी तत्पर हैं। प्रखंड के कई भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुमान है कि मुंडेश्वरी धाम में डिप्टी सीएम आ रहे हैं तो लग रहा है कि मुंडेश्वरी धाम में विकास के लिए अन्य कई घोषणा भी कर सकते हैं। वहीं डिप्टी सीएम के मां मुंडेश्वरी मंदिर के अलावा जिले के चैनपुर प्रखंड में स्थित करकटगढ़ जलप्रपात का जायजा भी लेने के लिए जाने की उम्मीद है। इसको लेकर बीते दिनों एसपी, डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारियों ने करकटगढ़ पहुंच कर सभी बिदुओं पर जांच पड़ताल की।

chat bot
आपका साथी