कैमूर में सामुदायिक रसोई में मेन्यू के अनुसार मिल रहा लोगों को भोजन

प्रखंड में सामुदायिक रसोई में खाने वालों को मेन्यू के अनुसार भोजन मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 01:21 AM (IST)
कैमूर में सामुदायिक रसोई में मेन्यू के  अनुसार मिल रहा लोगों को भोजन
कैमूर में सामुदायिक रसोई में मेन्यू के अनुसार मिल रहा लोगों को भोजन

कैमूर। प्रखंड में सामुदायिक रसोई में खाने वालों को मेन्यू के अनुसार भोजन मिल रहा है। स्वादिष्ट भोजन होने के चलते पिछले तीन दिनों से खाने वालों की संख्या बढ़ रही है।

इस संबंध में अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि सामुदायिक रसोई में मेन्यू के अनुसार खाना बनाया जा रहा है। महिला एवं पुरुष दोनों भोजन कर रहे हैं। वैक्सीन लगवाने वाले एवं कोविड जांच कराने वाले भी सामुदायिक रसोई में भोजन कर रहे हैं। 18 मई को सामुदायिक रसोई शुरू किया गया। पहले दिन 11 लोगों ने भोजन किया, दूसरे दिन 61 लोगों ने एवं तीसरे दिन 20 मई को कुल 118 लोगों ने भोजन किया।

सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन भोजन करने वालों के बढ़ती संख्या पर नजर डालने पर स्पष्ट होता है कि सामुदायिक रसेाई का खाना लोगों को पसंद आ रहा है।

सामुदायिक रसोई का मेन्यू

- सोमवार : दिन में चावल, रोटी, दाल, आलू परवल की सब्जी, सलाद, पापड़, अचार व रात में चावल, रोटी, दाल, बेसन की सब्जी, सलाद, पापड़ और अचार खिलाना

मंगलवार : दिन में चावल रोटी, दाल, कद्दू, चना की सब्जी, सलाद, पापड़, अचार व रात में चावल रोटी राजमा, आलू, भुजिया, सलाद, पापड़, अचार ।

बुधवार : दिन में चावल, रोटी, दाल, आलू-गोभी की सब्जी, सलाद, पापड़, अचार व रात में चावल रोटी, काबली चना का छोला, सलाद पापड़ और अचार

गुरुवार : दिन मे ंचावल रोटी दाल, कटहल की सब्जी, सलाद, पापड़, अचार व रात में चावल रोटी, दाल, परवल की सब्जी, सलाद, पापड़, अचार देना है।

शुक्रवार : दिन में चावल, रोटी, दाल, पत्ता गोभी, मटर की सब्जी, सलाद, पापड़ और अचार व रात में चावल, रोटी, दाल, भिडी की सब्जी, सलाद, पापड़ व अचार।

शनिवार : दिन में चावल रोटी, दाल, मिक्स भेज, सलाद, पापड़, अचार तथा रात में चावल रोटी, दाल, कद्दु-आलू की सब्जी, सलाद, पापड़, अचार

रविवार : दिन में चावल रोटी, दाल, आलू मटर की सब्जी, सलाद, पापड़ और अचार तथा रात में चावल, रोटी, दाल, मिक्स भेज, सलाद, पापड़ और अचार।

chat bot
आपका साथी