कैमूर में बच्ची को दिया पोषण परी का पुरस्कार

पोषण अभियान अंतर्गत एक से 30 सितंबर तक पोषण के प्रति जागरूकता के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:42 PM (IST)
कैमूर में बच्ची को दिया पोषण परी का पुरस्कार
कैमूर में बच्ची को दिया पोषण परी का पुरस्कार

कैमूर। पोषण अभियान अंतर्गत एक से 30 सितंबर तक पोषण के प्रति जागरूकता के लिए राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत पूरे माह जिला, परियोजना तथा आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर निर्धारित कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन के अनुशरण के लिए आइसीडीएस निदेशालय बिहार समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय टीम का गठन किया गया है। कैमूर जिला के अनुश्रवण के लिए पोषण अभियान के सलाहकार आलोक कुमार व लेखापाल रामनाथ साफी को नामित किया गया है। टीम शुक्रवार को कैमूर जिला में भगवानपुर, भभुआ के अजा टोले के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मोहनियां पहुंची। यहां पदाधिकारियों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय में संचालित पोषण परामर्श केंद्र तथा सितंबर माह में पोषण अभियान के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण किया। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पर फैंसी ड्रेस कंपटीशन के तहत विजेता चुनी गई पोषण परी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस संबंध में मोहनियां की सीडीपीओ नीरू बाला ने बताया कि सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इस दौरान जिला, परियोजना, आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर निर्धारित कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसकी गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की जांच के लिए राज्य स्तरीय टीम का गठन किया गया है। शुक्रवार को नामित टीम के पदाधिकारियों द्वारा मोहनिया प्रखंड में संचालित गतिविधियों की जांच की गई। दोनों पदाधिकारियों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के साथ-साथ पोषण परामर्श केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। निर्धारित मापदंडों के अनुसार संचालित कार्यक्रम की टीम ने सराहना करते हुए खुशी जाहिर की। दसौंती आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का अनुश्रवण टीम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद वहां आयोजित फैंसी ड्रेस कंपटीशन के तहत विजेता चुनी गई पोषण परी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी