अभी 25 लोगों के दस्तावेजों का होगा निबंधन

कैमूर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 11:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 11:32 PM (IST)
अभी 25 लोगों के दस्तावेजों का होगा निबंधन
अभी 25 लोगों के दस्तावेजों का होगा निबंधन

कैमूर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि सभी कार्यालयों में भीड़भाड़ कम करना है। इस निर्देश के आलोक में कार्यालयों में भीड़ को कम करने के लिए रजिस्ट्री की संख्या को भी अब सीमित कर दिया गया है। अब एक दिन में मात्र 25 निबंधन ही हो पाएगा। इससे निबंधन कार्यालय में भीड़ भी कम होगी। इससे कोरोना के संक्रमण फैलने पर भी रोक लग पाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन हो पाएगा। इससे पहले जिला अवर निबंधन कार्यालय में 75 तो मोहनियां के अतिरिक्त अवर निबंधन कार्यालय में 50 निबंधन कराने का अधिकतम सीमा तय किया गया था। लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार अब दोनों कार्यालयों के लिए 25 - 25 निबंधन कराने की प्रक्रिया को स्वीकृति दी गई है। बुधवार से ही यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से लागू हो गई है। इसके तहत अब हर दिन मात्र 25 निबंधन ही हो पाएगा। उस दिन जमीन की खरीद- बिक्री करने वाला तथा पहचानकर्ता व डिड राइटर ही आएंगे। इसके अलावा कोई अन्य को आने पर मनाही रहेगी। - रजिस्ट्री कराने से पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन -

नई व्यवस्था के तहत जमीन का रजिस्ट्री करने से पहले संबंधित व्यक्ति को निबंधन विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए दिन और समय का चयन खुद व्यक्ति स्वयं कर सकता है। आवंटित किए गए समय पर दस्तावेज लेकर पहुंचने के बाद निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण होगा। अगर समय से नहीं पहुंचने पर निबंधन नहीं हो पाएगा। क्या कहते हैं पदाधिकारी -

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला अवर निबंधन पदाधिकारी मो. जावेद अंसारी ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार अब 25 निबंधन ही भभुआ व मोहनियां दोनों कार्यालयों में होगा। कोविड को लेकर नया गाइडलाइन में भीड़भाड़ को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। बुधवार से 25 दस्तावेज का ही निबंधन करने की स्वीकृति दी गई है।

chat bot
आपका साथी