बच्चों को दिए जाने वाले खाना की मात्रा व समय को करें नोट : डीएम

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चिकित्सक - डीएम सहित कुल नौ पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण जागरण संवाददाता भभुआ जिला मुख्यालय भभुआ नगर में स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने के उद्देश्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 04:50 PM (IST)
बच्चों को दिए जाने वाले खाना की मात्रा व समय को करें नोट : डीएम
बच्चों को दिए जाने वाले खाना की मात्रा व समय को करें नोट : डीएम

जिला मुख्यालय भभुआ नगर में स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी सहित कुल नौ पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एकाएक सभी पदाधिकारियों के पहुंचने से संस्थान के सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के शुरुआती दौर में ही डीएम ने संस्थान में पल रहे बच्चों के खान-पान को लेकर गहनता से जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने बच्चों की देखभाल करने वाली आया से कहा कि जब बच्चों को खाना या दूध दिया जाए तो उसको नोट करें। साथ ही उसमें यह भी अंकित हो कि कितनी मात्रा में क्या दिया गया है। आया इस रिपोर्ट को समन्वयक को देंगी और समन्वयक इस रिपोर्ट को बाल संरक्षण इकाई के निदेशक को देंगे। इसके बाद डीएम ने चिकित्सक के बारे में पूछा जो अनुपस्थित थे। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चिकित्सक को हटाते हुए सीएस को नए चिकित्सक को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। बता दें कि संस्थान में प्रतिनियुक्त चिकित्सक प्रेम शंकर सिंह पर पूर्व में भी कई तरह की शिकायत हैं। जिसके आलोक में सीएस ने वरीय पदाधिकारियों के यहां कार्रवाई की अनुशंसा की है। तब तक मंगलवार को पुन: डीएम के निरीक्षण में प्रेम शंकर सिंह अनुपस्थित मिल गए। इस पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने का निर्देश दे दिया। इसके बाद डीएम ने साफ-सफाई को देखा। संस्थान में साफ-सफाई संतोषजनक मिली। फिर भी डीएम ने संस्थान की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। जिस पर सभी बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहा। वहीं निरीक्षण के दौरान चिकित्सक को छोड़ शेष सभी कर्मी उपस्थित मिले। निरीक्षण में डीएम के अलावा डीइओ सूर्यनारायण, प्रभारी सीएस डॉ. अनिल कुमार सिंह, आइसीडीएस डीपीओ रश्मि कुमारी, एएसपी मुख्यालय अनंत कुमार राय बाल संरक्षण इकाई के निदेशक संतोष चौधरी, एनजीओ के दो पदाधिकारी सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी