आरटीपीसीआर से 365 की जांच में एक भी नही मिला पाजिटिव

भभुआ जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में स्थित आरटीपीसीआर से शुरू हुई कोविड 19 की जांच में बीते दिन में भले ही 365 लोगों की जांच हुई लेकिन सुखद संयोग है कि इसमें एक भी पाजिटिव नहीं पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:02 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:02 AM (IST)
आरटीपीसीआर से 365 की जांच में एक भी नही मिला पाजिटिव
आरटीपीसीआर से 365 की जांच में एक भी नही मिला पाजिटिव

भभुआ: जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में स्थित आरटीपीसीआर से शुरू हुई कोविड 19 की जांच में बीते दिन में भले ही 365 लोगों की जांच हुई लेकिन सुखद संयोग है कि इसमें एक भी पाजिटिव नहीं पाए गए। जांच के लिए विभाग से फिलवक्त लगभग 14500 किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। मैन पावर की कमी दूर होते ही मशीन से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जांच होने लगेगी। इसकी पुष्टि नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक सिंह ने की। 20 सितंबर को ट्रायल के रूप में 65 लोगों के स्वाब की जांच हुई जबकि 1151 लोगों के स्वाब जांच के लिए नारायण मेडिकल कालेज सासाराम भेजा गया। पुन: 21 सितंबर को सदर अस्पताल के आरटीपीसीआर मशीन से 100 लोगों के स्वाब की जांच हुई जबकि 1105 लोगों के स्वाब सासाराम मेडिकल कालेज भेजा गया। इसी प्रकार 22 सितंबर को सदर अस्पताल स्थित मशीन से 200 लोगों के स्वाब की जांच हुई। जबकि 774 लोगों के स्वाब जांच को सासाराम मेडिकल कालेज भेजे गए। 23 सितंबर को 204 लोगों के स्वाब की जांच सदर अस्पताल हुई है। सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर मशीन लगने से एक तरफ जहां जांच का दायरा बढा है वही दूसरी तरफ सुबह जांच होने पर उसी दिन शाम में रिपोर्ट मिल जा रही है। जबकि नारायण मेडिकल कालेज से रिपोर्ट मिलने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। बता दें कि जिला प्रशासन की सक्रियता से जिले में प्रति दिन टू् नेट से 90 व एंटीजन से 11 से 1500 तक तथा आरटीपीआर से 1100 लोगों के जांच की व्यवस्था चल रही है। इसमें एंटीजन की जांच नांक के स्वाब व टू नेट व आरटीपीसीआर की जांच में मुंह के स्वाब से होती है।

chat bot
आपका साथी