कैमूर में बाजार में कम नहीं हो रही लापरवाही, सख्ती की जरूरत

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार के स्तर से अनलाक करने की प्रक्रिया में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:17 PM (IST)
कैमूर में बाजार में कम नहीं हो रही लापरवाही, सख्ती की जरूरत
कैमूर में बाजार में कम नहीं हो रही लापरवाही, सख्ती की जरूरत

भभुआ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार के स्तर से अनलाक करने की प्रक्रिया में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। अनलॉक टू में सरकार ने थोड़ी रियायत देते हुए दुकानों के खुलने के समय को छह बजे तक बढ़ा दिया। लेकिन लोगों से यह अपील भी किया गया कि वे कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहें। दुकानदारों को दुकानों पर भी कोरोना से बचाव के उपाय के तौर पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग हर हाल में करने की बात कही गई। बाजार में लोगों को शारीरिक दूरी बना कर रहने का सुझाव दिया गया। लेकिन कैमूर जिले के सभी प्रखंडों के बाजार में सरकार की अपील व सुझाव का कोई असर नहीं दिख रहा। अनलॉक टू में तो ऐसा लग रहा है कि कोरोना कुछ है नहीं। लोग बिना डर भय के बाजार में घूम रहे हैं। अधिसंख्य लोग बिना मास्क के और एक दूसरे के करीब होकर बातचीत कर रहे हैं। दुकानों पर भीड़ पूर्व की तरह हो रही है। इस दौरान दुकानों पर आए ग्राहक भी मास्क नहीं लगा रहे। दुकानदार भी स्वयं न मास्क लगा रहे हैं और न ही ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए कह रहे हैं। सार्वजनिक जगहों पर लोगों की भीड़ अधिक हो रही है। बाइक पर लोग बिना मास्क के कहीं चल दे रहे हैं। इतनी लापरवाही बढ़ने के बाद भी प्रशासन की कोई सख्ती नहीं दिख रही है। बाजार में कहीं मास्क जांच अभियान नहीं चल रहा है। सब्जी मंडी में ठेला पर दुकान लगाने वाले काफी नजदीक पर ठेला लगा रहे हैं। इससे लोगों की भीड़ अधिक हो जा रही है। सुबह होते ही बाजार में लोगों का आना-जाना शुरू हो जा रहा है। जो निर्धारित समय के बाद तक भीड़ रह रही है। जब निर्धारित समय पर प्रशासन के वाहन का सायरन सुनाई दे रहा है तो दुकानदार दुकान बंद करना शुरू कर रहे हैं। ऐसे में लगभग साढ़े छह बजे तक बाजार में भीड़ रह रही है। अब सवाल उठता है कि कोरोना से बचने के लिए भीड़ से बच कर रहना है। अभी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में इतनी अधिक बाजार में भीड़ होना और बिना मास्क के लोगों का बाजार में निकलना जिले में कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है। इसको देखते हुए प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी